मकड़ाई समाचार पन्ना। दीपावली की खुशियां स्वयम के परिवार के साथ बाटना यह हमारी पारिवारिक जिम्मेदारी है। किन्तु समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो हमारे साथ एक छत के नीचे तो नही रहता फिर भी हमारा अपना है।
ऐसे ही कुछ स्वधर्मी किन्तु आर्थिक पिछडो के साथ आज हमने दिवाली मनाई।
उनके लिए खाद्य पदार्थ एवं चप्पल देकर हमपर चढ़े हुए समाज के ऋण को चुकाने का एक निम्न प्रयास किया।
आप भी ऐसा एक छोटासा प्रयास करे यही आपसे प्रार्थना है। इस दौरान मुख्य रूप से अर्चना सिंगरौल, कपिल सोनी, सत्यम सोनी, नरेंद्र सिंगरौल उपस्थित थे।