ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

अखिल भारतीय परिसंघ प्रदेशाध्यक्ष श्याम सिंह कुमरे के नेतृत्व प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल से की मुलाकात, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

मकड़ाई समाचार भोपाल;। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग परिसंघ प्रदेशाध्यक्ष डॉ एस.एस कुमरे आई.ए.एस सेवानिवृत्त एवं इंजीनियर ए आर सिंह के नेतृत्व में परिसंघ का प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश से सौजन्य भेंट कर प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए 8 सूत्री मांगों का पत्र सौंपा गया ।
मांग पत्र में रिक्त पदों की पूर्ति ,पदोन्नति के पदों की शीघ्र पूर्ति , एक से आठवीं तक आश्रम छात्रावास पुनः चालू करने, संविदा एवं आउट सोर्स प्रथा बंद करने तथा बंद नहीं होने तक आउट सोर्स एवं संविदा में आरक्षण लागू करने , अनुसूचित जाति जनजाति वित्त निगम में योजनाएं पुनः चालू करने एवं निगम को सक्षम सुदृढ करने एव निगम में रिक्त पद शीघ्र भरने , शिक्षा स्वास्थ्य वनों का निजीकरण बंद करने , जल जंगल जमीन की सुरक्षा व इसे निजी कंपनी पूंजी पतियों को बेचना बंद कर , छात्रवृत्ति समय पर स्वीकृत करने के संबंध में मांग की गई महामहिम राज्यपाल महोदय ने सभी मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया एवं आश्वस्त किया कि राजभवन का सहयोग अनुसूचित जाति जनजाति विकास योजना एव वंचितो के लिए मिलता रहेगा !
प्रतिनिधि मंडल में ओ.पी अहिरवार ,आर एल ठाकुर  भी उपस्तिथ रहे !