ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

अटल जी और मोदी जी के सपनों को साकार करता मध्य प्रदेश का एक छोटा जिला हरदा- कृषि मंत्री कमल पटेल

खेलों के मिनी महाकुंभ का भव्य शुभारंभ

मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर को हरदा से सुशासन दिवस पर 2021 से शुरू हुआ कमल युवा खेल महोत्सव अपने द्वितीय वर्ष में प्रवेश कर गया। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने 2021 में कहा था कि हम जो कहते हैं। वह करते हैं। उसी कड़ी में अब यह खेल महोत्सव अपनी परंपरा को निभाते हुए द्वितीय वर्ष में प्रवेश कर चुका है। यह महोत्सव प्रतिवर्ष होगा। खेल प्रतिभाओं को प्रदेश, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का एक मंच कमल स्पोर्ट्स क्लब एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल और उनकी टीम ने बनाया है।

- Install Android App -

हरदा में मिनी ओलंपिक जैसा माहौल देखने को मिला है। मार्च पास्ट, जोश के लिए इंदौर का पुलिस बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। वही जनता ने पलक पावडे बिछा कर आशीर्वाद दिया। भारत का झंडा बुलंद करने वाले खिलाड़ी योगेश्वर दत्त का ओजस्वी संबोधन और कृषि मंत्री कमल पटेल का खेलों के प्रति हरदा को राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर वन बनाने का आव्हान भी बीच में देखने को मिला।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि खेलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि खेलो इंडिया जीतेगा इंडिया। वही इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर है। हरदा में हम सब के प्रयास से और मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से 15 करोड़ का भव्य स्टेडियम का निर्माण होने की अनुमति हमें प्राप्त हो गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर से शुरू हुआ कमल युवा खेल महोत्सव। इसका समापन 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर किया जाएगा। खेल महोत्सव का शुभारंभ कृषि मंत्री कमल पटेल, अंतरराष्ट्रीय कुस्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, कमल स्पोर्ट्स क्लब एवं जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप पटेल, हरदा बैतूल सांसद डी डी उइके द्वारा किया गया। शुभारंभ के दौरान शहर में खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बता है। शहर के प्रमुख मार्गो से मार्च पास्ट करते हुए खिलाड़ी नेहरू स्टेडियम पहुंचें। इस खेल महोत्स में 29 प्रकार की खेल प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। मार्च पास्ट के दौरान जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप पटेल द्वारा जमकर नृत्य किया गया। साथ ही रास्ते भर शहरवासियो द्वारा पुष्पवर्षा की गई। अंत में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे।