ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

अधिकारियों को ‘CM हेल्पलाइन’ में लापरवाही बरतना पड़ा मंहगा, हुई कार्रवाई

भोपाल: मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के काम में लापरवाही बरतना अफसरों को मंहगा पड़ गया। इनमें से एक सीएमओ को निलंबित और 13 की वेतन वृद्धि रोक दी गई।  प्रमुख सचिव नगरीय विकास और आवास प्रमोद अग्रवाल और आयुक्त गुलशन बामरा ने शुक्रवार को वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग कर, काम की समीक्षा की। इस दौरान इन अफसरों की लापरवाही पकड़ी गई। प्रमुख सचिव अग्रवाल ने सीएम हेल्पलाइन, पेयजल आपूर्ति और अन्य काम में लापरवाही बरतने पर एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित और 13 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों का एक-एक इंक्रीमेंट रोक दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद न रहने पर मुल्तानी के सीएमओ माकड़ौन रफ़ीक मुल्तानी को निलंबित किया गया।

- Install Android App -

इन 13 अफसरों पर हुई कार्रवाई

  • संजेश गुप्ता – सीएमओ नीमच
  • शैलेन्द्र प्रताप सिंह -सीएमओ नागौद
  • सुधीर मिश्रा – सीएमओ पिछौर
  • बी.डी. कतरोलिया – सीएमओ अशोकनगर
  • पी.एस बुन्देला -सीएमओ गुना
  • संतराम चौहान -सीएमओ बड़वाह
  • राधेश्याम मंडलोई -सीएमओ धार
  • आशा भंडारी -सीएमओ महेश्वर
  • दामोदर चौधरी -सीएमओ हातोद
  • प्रभु पाटीदार – सीएमओ हाट पिपल्या
  • सरिता प्रधान – सीएमओ मंदसौर
  • रीना राठौर -सीएमओ व्यौहारी
  • हरिहर गंधर्व -सीएमओ छतरपुर की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं।