ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

HARDA NEWS: अनाज में लगे कीड़े पोषित , बच्चे कुपोषित ! व्यवस्था में लगी घुन , सुन सुन इस अनाज की धुन सुन ! वीडियो देखकर हो जाओगे हैरान

मकड़ाई समाचार हरदा । शीर्षक से हैरान न हों।  हरदा जिले के एक स्व सहायता समूह को  आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए पोषण आहार के अनाज में जो कीड़े लगे हैं । वे काफी तंदरुस्त हैं।  ये कीड़े बताते हैं कि सरकारी अनाज वितरण व्यवस्था में किस कदर घुन लगा हुआ है।  स्व सहायता समूह द्वारा अनाज की गुणवत्ता की शिकायत करने पर बाकायदा वितरक द्वारा कहा जाता है। यही अनाज मिलेगा। लेना हो तो लो ।

50 किलो की 3 कट्टी में मिला चना डंकी लगा व सुला (खोखला) हुआ है।
टिमरनी विकासखंड के ग्राम गोदागॉव कला सरपंच राकेश जाट उपसरपंच नारायण आँजने व अन्य लोगों ने मौके पर पंचनामा बनाकर ऐसे अनाज से बच्चों को आहार देने की शिकायत की है।  कुल मिलाकर इसे चने के आहार वितरण से बचने की की सलाह श्रेयस्कर है।

- Install Android App -

इधर कलेक्टर हरदा ने मकड़ाई को बताया कि मेरे संज्ञान में मामला है।  मामले की जांच के लिए कह दिया है।

क्या है पंचनामा –  पंचनामा

आंगनवाड़ी भवन क्रमांक 02 गोंदागांव कला तहसील टिमरनी जिला हरदा में बच्चों को खाने में मोटे अनाज के रूप में चना राशन दुकान सेवा सहकारी समिति गोंदागांव कला से प्रदान किया जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री बाई  एवं स्व सहायता समूह अध्यक्ष सचिव के द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि चना अत्यंत खराब है। सड़ा काला पड़ा हुआ कीड़ा लगा हुआ है। वह बच्चों को खिलाने लायक नहीं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। राशन दुकान संचालक विशाल प्रजापति द्वारा श्रीमती सावित्रीबाई साईं स्व सहायता समूह को बगैर तुला तीन कट्टी चना प्रति कट्टी लगभग 50 किलो भर्ती की थी उपलब्ध कराई गई। श्रीमती सावित्री बाई श्रीमती रमाबाई के कहने पर टीचर ना खराब है। विक्रेता द्वारा बताया ऐसा है कि मेल मिलेगा तो हम लोगों ने यह लेकर आ गए एवं आपको आज सरपंच को अवगत कराया ऐसा कथन पंचनामा बनाने के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्व सहायता समूह के सदस्य द्वारा बताया गया। चना देखने के दौरान अत्यंत खराब हालत में है। जैसे काले सड़े कीड़े लगे हुए पाए गए जिसका वीडियो एवं फोटो स्पष्ट रूप से समस्त सदस्यों के बीच बनाई गई। उपस्थित सदस्यों में सरपंच राकेश जाट उपसरपंच नारायण आँजने शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर निम्न प्रकार है।