मकड़ाई समाचार दमोह। हादसों का प्वाइंट बनता जा रहा दमोह जबलपुर मार्ग पर हडू घाटी स्थान जहां दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक सप्ताह के अंदर जहां 13 वाहन पलट चुके थे, वहीं आज फिर एक बड़ी बस दुर्घटना सामने आई जिसमें जबलपुर से छतरपुर की ओर जा रही बुंदेलखंड कंपनी की बस हडू घाटी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। जो बस के नीचे दबे हुए हैं। चूंकि घटनास्थल जबलपुर जिले के पाटन थाना अंतर्गत आता है इसलिए अभी ज्यादा स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है।
मंगलवार को एमपीआरडीसी और पीडब्लूडी के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और ठेकेदार को उस पाइंट पर स्पीड ब्रेकर व रेडियम के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे, अभी कार्रवाई शुरू भी नहीं हो पाई थी और उसी स्थान पर फिर एक बस पलट गई।