ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

अनुराग कश्यप से पूछताछ शुरू, ऑफिस भी जा सकती है मुंबई पुलिस

Anurag Kashyap Vs Payal Ghosh: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक्ट्रेस पायल घोष ने उन पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस का समन मिलने पर अनुराग गुरुवार को वर्सोवा थाने पहुंचे। यहां उनके पूछताछ हो रही है। माना जा रहा है कि जांच के आगे बढ़ाने के लिए मुंबई पुलिस फिल्म निर्माता के ऑफिस भी जा सकती है। बता दें, पायल घोष ने आरोप लगाते हुए अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दायर किया है। यही नहीं, बीते दिनों उन्होंने महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी।अपनी पुलिस शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड पर एक जगह पर उसके साथ बलात्कार किया। वहीं अनुराग कश्यप ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

अनुराग कश्यप ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन पर लगे आरोपों ने #MeToo आंदोलन की गंभीरता को कम कर दिया है, जिसने पिछले साल फिल्म उद्योग को प्रभावित किया था। अनुराग के समर्थन करने वालों की दलील है कि फिल्म निर्माता को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वे केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं।

- Install Android App -

क्या हैं पायल घोष के आरोप

पायल घोष के मुताबिक, पांच साल पहले मैं काम के सिलसिले में अनुराग कश्यप से मिली थी। उसने मुझे अपने घर बुलाया। जब मैं वहां गई, तो वह मुझे एक अलग कमरे में ले गया और मेरे साथ मारपीट करने की कोशिश की। घोष ने कहा, “मैं अधिकारियों से विनम्रता से कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं। मुझे पता है कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। मैं उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हूं।