ब्रेकिंग
भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ...

अन्तर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश

बिलासपुर । चकरभाठा पुलिस ने ट्रक चोरी मामले मे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद ट्रक की कीमत लाखों में है। आरोपियों ने ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर परसदा से पार किया था। आ्ररोपी चोरी के ट्रक को मध्यप्रदेश में खपाने का प्रयास कर रहे थे। चोरी मामले में पकड़े गए चार में से दो आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।ट्र को अमरकंटक से करीब 35 किलोमीटर पुष्पराजगढ़ दूर किरर घाटी से बरा्मद किया है। 
 पुलिस के अनुसार चकरभाठा थाना पहुंचकर मिनोचा कालोनी निवासी जैद अहमद ने ट्रक चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीडि़त ने बताया कि 15 जनवरी को की शाम करीब 6 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में ड्रायवर ने ट्रक खड़ा किया। 16 जनवरी को करीब 11 बजे जानकारी मिली कि ट्रक किसी ने पार कर दिया है। ट्रक का नम्बर सीजी 10 सी 3507 है।
शिकायत को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया। पारूल माथुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप, और गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। थानेदार मनोज नायक की अगुवाई में टीम को आरोपियों को पकडऩे को कहा गया।
उमेश कश्यप ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि संदेही.डोकलाडीह निवासी नज्जू कुमार ध्रुव दुर्गेश कुमार ध्रुव, बब्बू नायक और लालमन सारीवाल ट्रक बेचने की फिराक में है।  जानकारी मिलते ही चारो आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक बरामद किया गया । चकरभाठा थानेदार मनोज नायक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है। जल्द ही मामले को साझा किया जाएगा। 
 पकड़े गए आरोपियों का नाम नज्जू कुमार धू्रव पिता दुबे राम धूव्र उम्र 25 साल निवासी डोकलाडीह, बिलासपुर, दुर्गेश कुमार ध्रुव पिता कृष्णा धूव्र उम्र 30 साल डोकलाडीह बिलासपुर, बब्बू नायक पिता रुपा नायक उम्र 25 साल ग्राम भेजरी, अमरकंटक मध्यप्रदेश , .लालमन सारीवाल पिता  जवाहर उम्र 19 साल निवासी केकरिया थाना अमरकंटक मध्यप्रदेश।