ब्रेकिंग
हरदा: दशकों बाद  झांकी देखने फिर उमड़ा  जनसैलाब,  जनता हुई ख़ुश, समिति ने माना आभार, पुलिस व प्रशासन क... हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण ! टिमरनी: नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था खातेगांव कृषि मंडी में 7 दिन बाद उपज नीलामी: 5 हजार क्विंटल की आवक, सोमवार को आवक बढ़ने की संभावना हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान बैठक हुई संपन्न। सभी ने रखे अप... टिमरनी: एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण हरदा जिले के 57369 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रु.ट्रांसफर   CM mohan yadav : हरदा जिले में 95079 लाडली बहनों के खाते में 11.58 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई कलेक्टर और जिपं सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी!  कर्मचारी के बहाली के आदेश पालन नही करने का ... हरदा: अधिकारी नियमित दौरे करें, योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखें ! कलेक्टर श्री सिंह ने मीटिंग में...

अपने मतदान की गोपनीयता बनाये रखें, ‘‘मतदान हमारा सशक्त अधिकार हैं‘‘

मकड़ाई समाचार बुरहानपुर। खण्डवा संसदीय क्षेत्रान्तर्गत समाविष्ठ विधानसभा क्षेत्र नेपानगर-179 एवं विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर-180 में 30 अक्टूबर, 2021 को लोकतंत्र का महापर्व आयोजित रहा है। जिसमें जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग बढ-चढ़कर किया। देखने में आया है कि कुछ मतदाताओं द्वारा मतदान के दौरान वोटिंग कम्पाटमेंट में जाने पर अपने मोबाईल के माध्यम से अपनी मतदान करते हुए फोटो ली जा रही है, साथ ही ऐसी फोटो को कई बार मतदाता सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी शेयर कर रहे है, जो कि मतदान की गोपनीयता के उल्लघंन की श्रेणी में आता है।

- Install Android App -

अर्थात मतदान कक्ष के अंदर मतदाता द्वारा मोबाईल का इस्तेमाल एवं मतदान करते हुए अपनी फोटो लेना तथा उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मतदान की गोपनीयता के उल्लंघन की श्रेणी में दर्ज है। ऐसे प्रकरण में मतदान की गोपनीयता के उल्लघंन की कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। अतः सभी मतदाताओं से जिला प्रशासन अपील करता है कि इस तरह की गतिविधियाँ ना करें एवं मतदान की गोपनीयता बनायें रखें।

प्रशासन ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी हैं। जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर मतदान की गोपनीयता उल्लघंन कर रहे फोटो तथा वीडियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन निरंतर सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी कर रहा है, यदि कोई मतदान गोपनीयता उल्लघंन दृष्टिगोचर होता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।