मकडाई एक्सप्रेस 24 हरदा : जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे “अपनों के साथ अपनी बात” आज दिनांक 28 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से इंदौर रोड स्थित हरि शंकर अग्रवाल मांगलिक भवन हरदा में जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है|
जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा तथा जिला कांग्रेस हरदा के नवनियुक्त प्रभारी अवधेश सिसोदिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में हरदा,टिमरनी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी किस प्रकार मजबूती के साथ चुनाव में विजय प्राप्त करेगी उस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा और उसके बाद एक स्नेह भोज का भी आयोजन रखा गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम पटेल ने उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी, मोर्चा संगठन एवं समस्त अनुषांगिक संगठनो के पदाधिकारी ब्लॉक, सेक्टर, मंडलम के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ताओं से संवाद सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है|