Atal Pension Scheme : केंद्र सरकार के द्वारा हर वर्ग के लोगों के लिए तरह-तरह की सरकारी स्कीम्स चलाई जा रही है। जिनके द्वारा लोगों को काफी लाभ मिलता है। वहीं काफी सारे ऐसे लोग है जो कि अपने रिटायमेंट को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। ऐसे में सरकार ने लोगों की मदद करने के लिए एक शानदार पेंशन स्कीम को शुरु किया है। इस स्कीम के तहत लोगों को हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Atal Pension Scheme
आपको बता दें सरकार ने साल 2015 में अटल पेंशन स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत हर महीने एक निश्चित रकम जमा करने पर खाताधारकों को 60 हजार रुपये सालाना यानि कि मंथली 5,000 रुपये की पेंशन मिल सकती है। हम आपको इस स्कीम की सारी डिटेल की जानकारी देने जा रहे हैं।
जानें क्या है अटल पेंशन स्कीम
जानकारी के लिए बता दें अटल पेंशन स्कीम को 2015 में शुरु किया गया था। इस योजना का लाभ 18 साल से 40 साल तक के सभी नागरिक उठा सकते हैं। बहराल 1 अक्टूबर 2022 के बाद सिर्फ वहीं लोग अप्लीकेशन कर सकते हैं जो कि इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं। स्कीम के तहत एक आवेदन को 60 साल पूरा होने के बाद ही कंट्रीब्यूशन के आधार पर 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये की मंथली पेंशन मिलती है। वहीं आवेदक की मौत होने पर पेंशन की रकम नॉमिनी को मिल जाती है।
मंथली मिलेगी 5,000 रुपये की पेंशन
जानकारी के लिए बता दें पैसा लगाकर पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन स्कीम एक अच्छा ऑप्शन है। अटल पेंशन स्कीम के तहत खाते में मंथली कंट्रीब्यूशन करने पर रिटायरमेंट के बाद 1,000 रुपये से 5,000 रुपये हर महीने की पेंशन मिलेगी। मौजूदा नियमों के मुताबिक यदि 18 साल की आयु में स्कीम से मैक्जिमम 5,000 रुपये की मंथली पेंशन से जुड़ते हैं। आपको मंथली 210 रुपये देने होंगे।
टैक्स में मिलता है लाभ
मान लें यदि 5,000 पेंशन के लिए आप 35 की आयु में जुड़ते हैं तो 25 सााल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपये जमा करने होंगे। ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा। जिसपर आपको 5,000 रुपये की मंथली पेंशन मिलेगी। जबकि 18 साल की आयु में जुड़ने में आपका कुल निवेश केवल 1.04 लाख रुपये का होगा। यानि कि एक ही पेंशन के लिए तकरीबन 1.60 लाख रुपये से अधिक निवेश करना होगा। इसमें आपको इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।