अब दिव्यांगता या उम्र नहीं है कोई बाधा, कर लो अब पूरे मतदान का वादा, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सीनियर मतदाताओं के लिये सारिका द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम –
नर्मदा पुरम : अब तो घर से ही बुजुर्ग और दिव्यांग , कर सकेंगे मतदान । 80 साल से अधिक की आयु के व्यक्ति और कोई दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से ज्यादा है यदि वो पोस्टल वैलेट के विकल्प को चुनना चाहें तो उनको घर पर ही मतदान की सुविधा दी जायेगी। मतदान की तिथि अर्थात 17 नवम्ब्ार से 5 से 7 दिन पहले घर पर ही इनका मतदान करवाया जायेगा । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने भारत निर्वाचन आयोग की इस सुविधा की जानकारी देते हुये बताया कि फार्म 12 डी जिसे बीएलओ के माध्यम से वितरित किया जाकर इन मतदाताओं से उनका विकल्प लिया जायेगा ।
सारिका ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं उनको इसके बारे में सूचित किया जायेगा, उनको रूटचार्ट बताया जायेगा, दलों के बारे में बताया जायेगा, किस दिन कहां मतदान हो रहा है इसके बारे में जानकारी दी जायेगी और सारी प्रक्रिया वही अपनाई जायेगी जो मतदान केंद्र में होती है । वीडियोग्राफर, माईक्रोआब्जरवर भी होंगे । इसमें वहीं माहौल एक घर में भी क्रियेट किया जायेगा जो कि एक मतदान केंद्र में होता है । सारिका ने जानकारी दी कि यदि इस श्रेणी के मतदाता मतदान केंद्र पर आकर मतदान करना चाहता है तो चुनाव आयोग द्वारा इन्हे सभी आवश्यक सुविधायें मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराई जायेगी चाहे वो रैंप हो , व्हीलचेयर हो या वालेंटियर की मदद हो । मध्यप्रदेश में दोनो श्रेणी अर्थात दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु वर्ग के लगभग 12 लाख मतदाता हैं जो घरबैठे मतदान करने की पात्रता रखते हैं । तो अब दिव्यांगता या उम्र नहीं है कोई बाधा, कर लो अब पूरे मतदान का वादा ।