ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

अब तो घर से ही बुजुर्ग और दिव्‍यांग, कर सकेंगे मतदान – सारिका घारू

अब दिव्‍यांगता या उम्र नहीं है कोई बाधा, कर लो अब पूरे मतदान का वादा, कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सीनियर मतदाताओं के लिये सारिका द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम –

- Install Android App -

नर्मदा पुरम : अब तो घर से ही बुजुर्ग और दिव्‍यांग , कर सकेंगे मतदान । 80 साल से अधिक की आयु के व्‍यक्ति और कोई दिव्‍यांग जिनकी दिव्‍यांगता 40 प्रतिशत से ज्‍यादा है यदि वो पोस्‍टल वैलेट के विकल्‍प को चुनना चाहें तो उनको घर पर ही मतदान की सुविधा दी जायेगी। मतदान की तिथि अर्थात 17 नवम्‍ब्‍ार से 5 से 7 दिन पहले घर पर ही इनका मतदान करवाया जायेगा । कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम में स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने भारत निर्वाचन आयोग की इस सुविधा की जानकारी देते हुये बताया कि फार्म 12 डी जिसे बीएलओ के माध्‍यम से वितरित किया जाकर इन मतदाताओं से उनका विकल्‍प लिया जायेगा ।

सारिका ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं उनको इसके बारे में सूचित किया जायेगा, उनको रूटचार्ट बताया जायेगा, दलों के बारे में बताया जायेगा, किस दिन कहां मतदान हो रहा है इसके बारे में जानकारी दी जायेगी और सारी प्रक्रिया वही अपनाई जायेगी जो मतदान केंद्र में होती है । वीडियोग्राफर, माईक्रोआब्‍जरवर भी होंगे । इसमें वहीं माहौल एक घर में भी क्रियेट किया जायेगा जो कि एक मतदान केंद्र में होता है । सारिका ने जानकारी दी कि यदि इस श्रेणी के मतदाता मतदान केंद्र पर आकर मतदान करना चाहता है तो चुनाव आयोग द्वारा इन्‍हे सभी आवश्‍यक सुविधायें मतदान केंद्र पर उपलब्‍ध कराई जायेगी चाहे वो रैंप हो , व्‍हीलचेयर हो या वालेंटियर की मदद हो । मध्‍यप्रदेश में दोनो श्रेणी अर्थात दिव्‍यांग एवं 80 साल से अधिक आयु वर्ग के लगभग 12 लाख मतदाता हैं जो घरबैठे मतदान करने की पात्रता रखते हैं । तो अब दिव्‍यांगता या उम्र नहीं है कोई बाधा, कर लो अब पूरे मतदान का वादा ।