ब्रेकिंग
हंडिया: वन ग्राम जोगा में स्वास्थ्य शिविर संपन्न ! हरदा : खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन में शामिल डंपर और ट्रैक्टर किया जब्त हरदा: सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा गरबा उत्सव का हुआ आयोजन !  टिमरनी तिनका सामाजिक संस्था के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण रजत एवं कांस्... BJP के राज में मंडियों में किसानों का शोषण और खाद की हो रही काला बाजारी : हेमंत टाले  हरदा जिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भोपाल मे विशाल उपवास मे शामिल होंगे सैकड़... हरदा: 20 सूत्रीय मांगों को लेकर हरदा सरपंच संघ ने किया चक्काजाम, सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज... बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद अब सलमान खान को फिर मिली धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी होगा बुरा हाल शरद पूर्णिमा पर सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में आयोजित हुआ निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, 450... Big news: खेत पर काम करने के दौरान ट्रैक्टर पलटा , पुत्र की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, खार...

अलाव ताप रहे लोगों को ट्रेलर ने रौंदा, हादसे में 3 लोगों की मौके पर हुई मौत

घटना के बाद मौके पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अलाव ताप रहे लोगों को वाहन ने रौंद दिया। जिससे हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के अस्पातल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।

- Install Android App -

दरअसल, पूरी घटना मदनपुर क्षेत्र के वराव चौराहे की है। यहां रुद्रपुर बरहज मार्ग पर बरांव चौराहे चौराहे के पास अलाव ताप रहे कुछ लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर एसपी एसडीएम और सीओ समेत कई अधिकारी पहुंच गए हैं लोगों को आक्रोशित देखते हुए 4 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है।

बताया जा रहा है कि पत्थर के बॉर्डर से लदा एक ट्रेलर शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे बरहज की तरफ से रुद्रपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बढ़ाओ चौराहे के पास अचानक बेकाबू हुए ट्रेलर ने साइकिल से जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रेलर ने शराब भट्टी के पास अलाव ताप रहे लोगों को रौंद दिया। जिससे हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।