मकड़ाई समाचार इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने रविवार देर रात शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से अंग्रेजी शराब की पांच पेटियां, पांच मोबाइल व फर्जी चालान जब्त किए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांवेर रोड स्थित केपिटल इंडिया लाजिस्टिक ट्रांसपोर्ट पर स्टेशनरी के बिल्टी चालान बनाकर अवैध शराब की तस्करी हो रही है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। यहां से आजाद नगर मूसाखेड़ी के 39 वर्षीय जितेंद्र पुत्र मांगीलाल भोज, खंडवा नाका भावना नगर के 34 वर्षीय चंदन पुत्र लालचंद कौशल और लालबहादुर शास्त्री नगर अन्न्पूर्णा के 38 वर्षीय गोविंद पुत्र भावर सिंह गुर्जर को पकड़ा। आरोपितों के पास मिले प्लास्टिक के पैकेट के बारे मे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह स्टेशनरी है, जो दिल्ली से ला रहे हैं।
क्राइम ब्रांच ने पैकेट खुलवाया तो उसमे पांच पेटी अंग्रेजी शराब निकली। उसकी बिल्टी के बारे मे पूछने पर उसने एक चालान लाकर बताया, जिसमें स्टेशनरी का बिल मिला। आरोपित इस प्रकार से लंबे समय से स्टेशनरी का चालान बिल्टी बनाकर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। आरोपितों से शराब के लायसेंस व परमिट के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया। इस प्रकार पाया गया कि स्टेशनरी का बिल बिल्टी बनाकर अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। पूछताछ में और भी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।