नई दिल्ली । सरोजनी नगर में एक दुकानदार ने अपने भतीजे और उसके दोस्त की मदद से अपनी दुकान पर काम करने वाले युवक की हत्या कर दी। सरोजनी नगर थाना पुलिस ने दुकान के मालिक, उसके भतीजे परविन्द्र और रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। दुकान मालिक ने बताया कि उसके अपने नौकर के साथ समलैंगिक संबंध थे। नौकर ने एक दिन उसका वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसलिए उसने नौकर की हत्या की साजिश रच डाली।
दक्षिण-पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी को सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला था। प्राथमिक जांच में युवक की पहचान सरोजनी नगर स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करने वाले के रूप में हुई। वह झारखंड के कोडरमा जिले का रहने वाला था।
एसएचओ इंस्पेक्टर देवेन्द्र कौशिक, इंस्पेक्टर विनीत मलिक, एसआई नवीन खोखर, एएसआई रितेश हुड्डा आदि की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने शव मिलने वाले स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मौत से पहले नौकर दुकान पर भी गया था।
मोबाइल सर्विलांस में भी यही बात सामने आई। इस पर पुलिस ने दुकान मालिक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके भतीजे परविन्द्र और रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया।
दुकान मालिक ने बताया कि नौकर से उसके समलैंगिक संबंध थे जिसका उसने वीडियो बना लिया था। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर आरोपित ने यूपी के खुर्जा जिला निवासी अपने भतीजे परविन्द्र से मदद मांगी।
परविन्द्र अपने दोस्त रोहित के साथ 28 जनवरी को दिल्ली आया और दोनों एक होटल में रुके। दुकान का मालिक नौकर को लेकर वहीं पहुंचा। होटल में तीनों ने गला दबाकर नौकर की हत्या कर दी। इसके बाद एक बड़ी अटैची में शव ले जाकर सरोजनी नगर मेट्रो के पास फेंक दिया। इसके बाद रोहित और परविन्द्र खुर्जा चले गए थे।