ब्रेकिंग
वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत !  मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या: न्यायालय ने महज 88 दिनों में सुनाई फांसी की सजा : न्यायाधीश ...

असमाजिक तत्वों ने देवी प्रतिमा खंडित की,एएसपी ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देेते हुए ,शांति बनाए रखने की अपील की

 मकड़ाई समाचार टीकमगढ़| बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भेलसी में असमाजिक तत्वों द्वारा देवी प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। यहां पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।भेलसी गांव में स्थित देवी माता मंदिर में बीती रात असमाजिक तत्वों ने देवी की प्रतिमा को तोड़ दिया। सुबह से पुजारी जब मंदिर में पहुंचे और मंदिर का ताला खोला तो देवी जी की प्रतिमा टूटी हुई मिली। यह देख कर वह परेशान हो उठे। इसी बीच यहां पर जल अर्पित करने के लिए महिला श्रद्धालु पहुंचे तो पूरे गांव में इसकी खबर फैल गई और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं तमाम संगठनों को जानकारी होने पर वह भी मौके पर पहुंचे।

एएसपी ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

- Install Android App -

एएसपी सीताराम, एसडीओपी के साथ ही बल्देवगढ़ थाना पुलिस के साथ ही जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एएसपी सीताराम ने लोगों से शांति बनाए रखने एवं पूरे मामले की जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं घटना की जांच करने के लिए जिला मुख्यालय से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ ही अन्य विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। नवरात्र के पर्व पर इस प्रकार की घटना होने से क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा है।

 प्रतिमा कमर के पास से टूट कर जमीन पर पड़ी थी
बताया जा रहा है कि रात को पुजारी ने मंदिर बंद कर ताला लगा दिया था। सुबह भी यह ताला लगा हुआ था। ऐसे में समझा जा रहा है कि इस प्रतिमा को बाहर से ही लोहे के किसी औजार से तोड़ा गया होगा। प्रतिमा कमर के पास से टूट कर जमीन पर पड़ी हुई थी। विदित हो कि जिले में इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी है और इन मामलों में असमाजिक तत्वों या शराबियों का कारनामा सामने आया है।