मकड़ाई समाचार हरदा। अधीक्षक, शासकीय आईटीआई हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा द्वारा एक दिवसीय आईटीआई प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 28 दिसम्बर 2020 को प्रातः10:30 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में किया जा रहा हैI प्लेसमेंट ड्राईव में वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल (राधे इंटरप्राइजेज चयनकर्ता एजेंसी) सम्मिलित होगी। प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता आईटीआई वेल्डर, आयु 18 से 30 वर्ष होना आवश्यक है। कम्पनी द्वारा वेतनमान 8076/- प्रतिमाह देय है।
ड्राईव में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं फोटोकॉपी, 04 फोटो, बायोडाटा/सीवी/रिज्युम सहित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 28 दिसम्बर 2020 को प्रातः10:30 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित होI कंपनियों द्वारा भर्ती अपनी शर्तों पर की जाएगीI साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करेंI ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु अभ्यर्थी को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जायेगा।