ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

आकाशीय बिजली गिरने से शहडोल की एक महिला श्रमिक की मौत, 4 की हालत खराब, शेढ़ नदी की बाढ़ से पुल डूबा

मकड़ाई समाचार नरसिंहपुर। जिले में वर्षा के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिले के सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम खिरैटी में बीते रविवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से शहडोल की एक महिला श्रमिक की मौत हो गई, जबकि मृतका के ही साथी 4 श्रमिकों की हालत खराब हो गई। जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। रविवार की रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। रात भर हुई वर्षा के बाद सोमवार की सुबह से कुछ स्थानो पर वर्षा का दौर थमा है और कहीं जारी है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम धमना-सुपला मार्ग पर बना रपटा पुल शेढ़ नदी में आई बाढ़ से डूब गया है जिससे एक दर्जन ग्राम प्रभावित हो गए हैं। वर्षा के कारण जिले में नर्मदा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।

- Install Android App -

जिले की गाडरवारा-सांईखेड़ा तहसील क्षेत्र में वर्षा होने के बाद से ही धान के रोपा लगाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। जिससे जिले में कई जिलों से खेतीहर श्रमिक भी आए हैं। बताया जाता है कि सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरैटी में बीते रविवार की शाम धान का रोपा लगाने के बाद शहडोल जिले के ग्राम मरतला थाना पकोद निवासी निचिदानी पति मन्ने कौल 32 एवं संतोष कौल, रेखाबाई, रनिया कौल, रजनीबाई कौल अपने डेरा की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान तेज वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरी तो श्रमिक चपेट में आ गए। जिससे निचिदानी कौल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथी घायल हो गए।

घटना की जानकारी लगते ही गांव के किसानों ने पुलिस को सूचना दी और ट्रैक्टर-ट्राली में घायलों और मृतका को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां जांच में भी महिला के मौत होने की पुष्टि हो गई। सांईखेड़ा थाना प्रभारी गौरव नेमा ने बताया कि मृतका सहित घायल खेतीहर मजदूर शहडोल जिले से बीती 7 जुलाई को खिरैटी में धान लगाने का कार्य करने के लिए आए थे। मामले में मर्ग प्रकरण कायम कर जांच में लिया गया है। उल्लेखनीय रहे कि रविवार की शाम को ही निवारी चौकी के ग्राम रहली में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हुई थी। साथ ही गाडरवारा तहसील के ग्राम कन्हारगांव में विद्युत सब स्टेशन पर आकाशीय बिजली गिरने से उपकरण खराब हो गए थे, जिसमें सुधार के लिए विद्युत कंपनी की टीम रात भर लगी रही। जिले भर में रविवार की रात भर कई स्थानों पर जोरदार वर्षा रही।