स्वजन ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई
मकड़ाई समाचार ग्वालियर। महाराजपुरा स्थित मास्टर के पुरा में गुरुवार को आठ माह की बच्ची भैंस को खिलाने के लिए बनाए गए खोलते हुए बांट में गिरकर झुलस गई। स्वजन ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। महराजपुरा थाना पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है। ़मिास्टर का पुरा निवासी प्रमोद कुशवाह मजदूरी करते हैं। घर में एक दिन पहले भैंस ब्याही थी। गुरुवार को भैंस के लिए दलिया सहित अन्य सामान मिलाकर बांट बनाया था। भैंस को देने के लिए बांट खटिया के पास रखा था। खटिया पर आठ माह की बच्ची छाया सो रही थी। अचानक बच्ची की नींद खुल गई और वह पलट गई। बच्ची खटिया से सीधे खोलते हुए बांट में गिरी। जिससे बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। स्वजन ने बच्ची को बांट में से निकालकर उस पर ठंडा पानी डाला। इसके बाद माता-पिता गांव वालों के साथ उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने मासूम के शव को रात में ही डेड हाउस में रखवा दिया था। शुक्रवार की सुबह बच्ची का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।