ब्रेकिंग
हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्... सोने और चांदी के आज के ताजा भाव: जानिए अपने शहर के रेट और खरीदने से पहले ज़रूरी बातें Gold Silver Ra... Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों का इंतजार होगा खत्म इस दिन खाते में आएंगे ₹3000 पूरी खबर PM Vishwakarma Yojana Payment Status Check 2024: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पैसे का स्टेटस कैसे च... प्रधानमंत्री आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू यहां जाने ऑनलाइन आवेदन का तरीका PM Awas Yojana Online ... विधायक अभिजीत शाह ने भोपाल हमीदिया में भर्ती दो महिलाओं को दिया अपना ब्लड , बचाई उनकी जान! भर्ती महि... ऑपरेशन संकल्प'' देवास जिले में दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष के सश्रम कारवास व 9000/- हजार रुपये के अ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

आठ वर्ष के बच्चे की गला काटकर हत्या, घर से 100 मीटर दूर मिला शव

मामा के पास फोन किया, भांजे का अपहरण हो गया

मकड़ाई समाचार भिंड। नयागांव थाना क्षेत्र के सरसई गांव में आठ वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बच्चे का शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मिला है। पुलिस ने पूछताछ के लिए रिश्ते में बच्चे के चाचा लगने वाले 18 वर्षीय युवक को राउंडअप किया है। वारदात रविवार दोपहर में करीब 12 बजे की है। घर में बच्चे की मां और छोटा भाई है। पिता ट्रेन की पेंट्री कार में नौकरी करते हैं। वारदात स्थल को सील कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले में बारीकी से पड़ताल कर रही है।

नयागांव थाना पुलिस के पास दोपहर में करीब 12:30 बजे सूचना पहुंची कि सरसई गांव में आठ वर्षीय बच्चे की हत्या हो गई है। शव झाड़ियाें में पड़ा मिला है। पुलिस पहुंची तो आठ वर्षीय हनी पुत्र गजेंद्र सिंह राजावत का शव मौके पर पड़ा था। गला रेतकर हनी की हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पड़ताल की तो मालूम हुआ हनी के साथ उसके रिश्ते के चाचा 18 वर्षीय मोनू पुत्र जिलेदार सिंह राजावत निवासी सरसई नयागांव भी देखे गए थे। मोनू के हाथ में चाकू लगा है। पुलिस ने संदिग्ध मानकर मोनू को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि हनी सुबह करीब 10 बजे तक तो घर में ही था। इसके बाद वह बाहर निकल गया। उसके साथ मोनू को देखा गया था। इस वजह से पुलिस मोनू से पूछताछ कर रही है।

मामा के पास फोन किया, भांजे का अपहरण हो गया: जिला अस्पताल के डेड हाउस के बाहर बैठे हनी के मामा रवि सिंह परिहार पुत्र बुद्व सिंह परिहार निवासी बंसरी थाना बिठौली इटावा ने बताया कि उनके पास 11:30 बजे काल आया था। काल बहन गुड़िया देवी (हनी की मां) के मोबाइल से गांव के किसी व्यक्ति ने किया था। काल करने वाले ने बताया था कि हनी का अपहरण हो गया है। उसे आकर बचा लो। रवि का कहना है कि काल पर हनी के अपहरण की खबर सुनकर वे सरसई गांव के लिए निकल पड़े, लेकिन गांव पहुंचे तो मालूम हुआ कि हनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।

- Install Android App -

मोनू के बड़े भाई ने पुलिस को काल किया: रवि सिंह परिहार ने बताया कि मोनू सिंह के बड़े भाई मनोज राजावत ने पुलिस को फोन कर हनी का शव पड़े होने की सूचना दी थी। रवि का कहना है कि मनोज ने पुलिस को फोन कर कहा कि उसने आरोपितों को घेर लिया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हनी का शव पड़ा था। हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। यहां बता दें, हनी के पिता गजेंद सिंह राजावत ट्रेन की पेंट्री कार में नौकरी करते हैं। इन दिनों वे गुजरात के अहमदाबाद में हैं। पिता के बाहर रहने से भी पुलिस हत्या की इस वारदात को दूसरे एंगल से देख रही है।

वर्जन:

बच्चे का शव मिला है। पूछताछ के लिए रिश्ते में बच्चे के चाचा लगने वाले युवक को राउंडअप किया है। हमारी टीम कई एंगल से पड़ताल कर रही है, जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

हरजेंद्र सिंह चौहान, एसओ, थाना नयागांव