ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

आनलाईन ठगी की शिकार हुई अभिनेत्री पायल रोहतगी,फर्जी कस्टमर केयर ने उड़ाये 20हजार

लॉकअप’ फेम पायल रोहतगी अपने बड़बोलेपन और गुस्से के लिए मशहूर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने साइबर सेल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, पायल ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी हैं।  पायल रोहतगी ने वर्कआउट के लिए एक फेमस ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। जब प्रोडक्ट डिलीवर हुआ तो एक्ट्रेस को कपड़ो में साइज का इश्यू हो रहा था। जिसके बाद पायल ने रिटर्न के लिए वेबसाइट पर अप्लाई कर दिया। कंपनी से एक आदमी आकर सामान वापस तो ले गया लेकिन पायल को अपने रुपये नहीं मिले।

- Install Android App -

एक्ट्रेस ने 15 दिनों तक कॉल किया, जिसके बाद भी ब्रांड की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। पायल ने बताया कि जब ब्रांड की ओर से कोई रिप्लाई नहीं आया, तब उन्होंने गूगल कर कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला। इसके बाद एक्ट्रेस ने कस्टर केयर से डिटेल में पूरी बात की और अपने रिफंड का स्टेट्स पता किया। जिसके बाद कस्टमर केयर ने पायल को एक फॉर्म भरने के लिए कहा। इस फॉर्म में उनसे कार्ड से डिटेल भी मांगे गए, जिसकी वजह कस्टमर केयल वालों ने रजिस्ट्रेशन के 10 रुपए बताए। एक्ट्रेस ने गूगल पे या पेटीएम के जरिए 10 रुपये भेजने की बात की, जिसके लिए कस्टमर सर्विस ने मना कर दिया। हार मान कर पायल ने कार्ड डिटेल भरी और ओटीपी बताते ही उनके अकाउंट से 10 रुपये की जगह 20,238 रुपये निकल लिए।

पायल ने आगे बताया कि गूगल पर दिखने वाले कस्टमर केयर नंबर रियल लगते हैं लेकिन यह फ्रॉड होते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि गूगल से उनका भरोसा उठ गया है। एक्ट्रेस ने इस पूरे वाक्या के बाद साइबर सेल को कॉल करने की कोशिश की लेकिन फोन कनेक्ट नहीं हो पाया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने साइबर सेल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर कहा कि इनके सारे नंबर बेकार हैं। एक्ट्रेस ने अब वेबसाइट के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है।