मकडाई समाचार गुजरात। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों की अपनी कवायद शुरु हो गई हैं। जिस प्रकार आम आदमी पार्टी ने पिछले एक वर्ष में पंजाब में खासी पकड़ बनाई केजरीवाल की रणनीति काबिले तारीफ हैं।वहीं बीजेपी आप को टक्कर दे रही है।विगत दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की जामनगर में बीजेपी चीफ ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मुंगरा बीजेपी में शामिल होने वाले आप पार्टी के नेताओं को भगवा चोला पहनाते दिख रहे है। उन्होंने दावा किया कि यह सभी नेता और कार्यकर्ता अब तक आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रानिल राजगुरु ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा कोई व्यक्ति कभी आम आदमी पार्टी में नहीं रहा। में चहलकदमी से माहौल में परिवर्तन हो रहा है।
इसी क्रम में अचानक गुजरात बीजेपी की ओर से एक बयान सामने आया हैं जिसमें उन्होने कहा है कि आप पार्टी के 15 पूर्व पदाधिकारी और 200 कार्यकर्ताओ ने बीजेपी ज्वाईन कर ली है।बीजेपी का दावा कितना सत्य है इसकी पुष्टि अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से नही की गई है। इस बारे में बीजेपी का कहना है कि यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाईन कर रहे है।कुुछ ऐसा ही बयान आम आदमी पार्टी ने भी कुछ दिनों पूर्व दिया था कि कांग्रेस बीजेपी के करीब 200 लोग आप ज्वाईन कर रहे है। बीजेपी इन 200 लोगो को जामनगर का बता रही है। जामनगर के बीजेपी नेता रमेश मुंगरा ने एक वीडियों शेयर किया जिसमें आप के लोगो को बीजेपी भगवा पहनाते नजर आ रहे है इस पर आप के महासचिव राजगुुरु ने बताया कि वीडियो में कोई भी आम आदमी पार्टी के नही है। बीजेपी झूठी बयानबाजी कर रही।