हरदा :-आशा कार्यकर्ताओं एवम सहयोगियो की राशि में तथा कथित वृद्धि के संबंध में जारी अन्यायपूर्ण आदेश के विरोध में समस्त आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गुप्तेश्वर मंदिर प्रांगण में हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने को ज्ञापन सौपा। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक डॉ. दोगने द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर तत्काल आशा कार्यकर्ताओ की मांग पूर्ण करने की मांग की और यह कहा गया कि जब तक आशा कार्यकर्ताओं की मांग पूरी नहीं होती वह उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेगें।
आशा कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व विधायक डॉक्टर दोगने को सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आशा कार्यकर्ता एवं आशा पर्यवेक्षक राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त वेतन निश्चित प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है प्रदेश की आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगी अति महत्वपूर्ण कार्य किए जाने के बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे दो हजार के अल्प वेतन में जिंदगी चलाने के लिए विवश हैं अन्य राज्य सरकारें आशा कार्यकर्ता एवं उनके सहयोगियों को अतिरिक्त वेतन दे रही है लेकिन मध्य प्रदेश में आशा कार्यकर्ता एवं उनके सहयोगियों को राज्य सरकार अपनी ओर से कुछ भी नहीं दे रही है। इसी बीच राज्य सरकार के निर्णय पर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा एक आदेश जारी कर आशा कार्यकर्ताओं के लिए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सात गतिविधियों की प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने एवं सहयोगियों के लिए केवल यात्रा भत्ता में पचास रुपए की वृद्धि कर प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं एवं उनके सहयोगियों की मांगों का समाधान करने का दावा किया है, परंतु हकीकत यह है कि इस आदेश से कुछ आशा कार्यकर्ताओं को थोड़ा लाभ मिल सकता है लेकिन प्रदेश की अधिकांश आशा कार्यकर्ताओं को इससे कोई खास लाभ नहीं मिलेगा। पर्यवेक्षक के लिए निर्धारित गांव में भ्रमण के लिए यह यात्रा भत्ता भी अपर्याप्त है बल्कि वेतन में भी किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है। इस तरह यह आदेश ना केवल अधिकांश आशा कार्यकर्ताओं के लिए महत्वहीन एवं सहयोगीयों के लिए अपर्याप्त है, बल्कि समूचे आशा कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों के साथ अन्याय पूर्ण एवम छलावा भी है। ऐसी स्थिति में आशा कार्यकर्ता एवं उनके सहयोगीओं द्वारा संयुक्त मोर्चा प्रदेश ने मध्य प्रदेश सरकार के इस अन्याय पूर्ण अमानवीय कार्रवाई के खिलाफ मिशन संचालक द्वारा 24 जून 2021 को जारी किए आदेश आशा कार्यकर्ताओं को 10 हजार रूपए एवं सहयोगियों को 15 हजार रुपए के प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजने संबंधी निर्णय के आधार पर वेतन/निश्चित प्रोत्साहन राशि में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर 1 जनवरी 2022 को संकल्प दिवस मना कर प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सोपा।