ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

इंदौर में पत्नी को कोरोना संक्रमित करवाया, आक्सीजन सपोर्ट भी हटवाया, पांच पर केस दर्ज

मकड़ाई समाचार इंदौर। कोरोना से मृत वकील ऐश्वर्या गुप्ता (कटारिया) की मौत के मामले में विजय नगर थाना पुलिस ने कारोबारी पति मयंक गुप्ता, ससुर डा. संजय गुप्ता, सास पूजा गुप्ता, देवर मानस गुप्ता और इलाज करने वाले डा. दीपक बंसल पर गैर इरादतन हत्या, षड्यंत्र, दहेज प्रताड़ना और सबूत नष्ट करने जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। स्वजन का आरोप है ऐश्वर्या को जानबूझकर कोरोना संक्रमित किया और अस्पताल में आक्सीजन सपोर्ट हटा दिया। उसकी हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए 70 लाख रुपयों की मांग भी की। ऐश्वर्या कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) भी थी। पुणे के कोरेगांव थाने में शून्य पर कायमी होकर प्रकरण इंदौर आया था। विजय नगर थाना टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, पुणे के कोरेगांव पार्क निवासी आरती कटारिया ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2019 में मेट्रीमोनियल साइट के जरिये विजय नगर निवासी मयंक के स्वजन ने बेटी ऐश्वर्या से शादी का प्रस्ताव भेजा था। मयंक कंप्यूटर व्यवसायी है। उसके पिता डा. संजय का बड़ा अस्पताल है।

केस दर्ज होने की जानकारी नहीं : डा. दीपक बंसल का कहना है कि ऐश्वर्या मयंक अस्पताल से गंभीर अवस्था से रेफर होकर आई थी। उसे वेटिंलेटर पर रखा गया था। प्रकरण दर्ज होने की जानकारी उन्हें नहीं है।

मृतका के स्वजन ने बताई प्रताड़ना की कहानी

आरती के मुताबिक छह मई को मयंक और पिता डा. संजय कोरोना पाजिटिव युवती सौम्या बंसल को घर ले आए। ऐश्वर्या को उसकी देखभाल का जिम्मा सौंपा और कहा कि वह मास्क न पहने। ससुराल वाले बोलते थे कि सौम्या को कोरोना का एहसास नहीं होना चाहिए। नौ मई को ऐश्वर्या भी संक्रमित हो गई। इसके बाद भी उसे फ्रिज में रखा खाना, जूस और ठंडा पानी दिया गया। आरोपितों ने आरती को कॉल कर बताया कि ऐश्वर्या को कोरोना नहीं, मलेरिया हुआ है। ज्यादा जानकारी न दे पाए, इसलिए ऐश्वर्या का फोन भी छीन लिया। मयंक ने उससे कहा कि ऐश्वर्या गिरने से घायल हो गई। 18 मई को घायल होने का बहाना बनाकर ससुर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया। आरती बेटे आकाश के साथ बेटी की देखभाल के लिए इंदौर आई तो भ्रामक मेडिकल रिपोर्ट देकर गुमराह करते रहे। अस्पताल में कई बार बायपेप और एनआरबीएम (आक्सीजन सपोर्ट मास्क) हटा देते थे। 23 मई को डा. दीपक बंसल ने अस्पताल में ऐश्वर्या को देखा। 24 मई को मयंक ने अस्पताल आकर ऐश्वर्या का आक्सीजन सपोर्ट हटा दिया।

मोबाइल हैक कर पासवर्ड बदले

- Install Android App -

आरोप है कि डा. संजय गुप्ता ने आरती को बुलाकर ऐश्वर्या के इलाज के लिए 70 लाख रुपये मांगे। डा. बंसल ने वेंटिलेटर हटाया और ऐश्वर्या को एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। 27 मई को ऐश्वर्या की मौत हो गई। आरती ने ऐश्वर्या का फोन मांगा तो इन्कार कर दिया और मोबाइल हैक कर खाते, एटीएम के पासवर्ड बदल दिए।

20 लाख के आभूषण की मांग

जून 2020 में खरीदी करने पुणे आए और नामी ज्वेलर से 20 लाख के जेवर व ब्रांडेड कपड़े खरीदने का दबाव बनाया। 24 जून को गृह प्रवेश पर इंदौर बुलाया और रिवाज के बहाने रिश्तेदारों को 50 हजार रुपये के लिफाफे दिलवाए। अक्टूबर 2020 में प्री वेडिंग शूट के लिए ऐश्वर्या को इंदौर बुलाकर साड़ियां, सूट खरीदने का दबाव बनाया।

शारीरिक और मानसिक रूप से खूब प्रताड़ित किया गया

आरती का आरोप है कि शादी में करीब 25 लाख का खर्च आया, लेकिन इसके बाद भी मयंक, संजय, पूजा और मानस उसे मानसिक-शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। उससे कहा कि भाई आकाश और मां आरती ने ध्यान नहीं रखा। ऐश्वर्या ने पुणे आने की इच्छा जताई लेकिन उसे मना कर दिया। नौ मार्च को ऐश्वर्या अकेली ही पुणे आई और आपबीती सुनाकर रोने लगी। मयंक ने उसी वक्त मैसेज कर कहा कि अब उसे इंदौर लौटने की जरूरत नहीं है।