मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर में लगातार पांचवें दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े। देर रात जारी नए भाव के अनुसार रविवार को पेट्रोल में 55 पैसे की वृद्धि होकर भाव 111.30 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल में 57 पैसे की वृद्धि के साथ भाव 94.78 रुपये प्रति लीटर हो गए।
उल्लेखनीय है कि देश के साथ साथ इंदौर में पेट्रोल डीजल के भावों में इजाफा जारी है। छह दिन पहले इंदौर में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये थी, जो अब बढ़कर 111.30 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दाम 90.92 रुपये से बढ़कर 94.78रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों तक पेट्रोलियम पदार्थों के भावों में वृद्वि जारी रहेगी। वहीं इसका असर महंगाई पर भी देखने को मिलेगा। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के बाद ट्रांसपोटर्स ने भाड़ा और बस संचालकों ने किराया बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा।
इंदौर में 21 मार्च के बाद इस तरह बढ़े पेट्रोल के दाम
तारीख और कीमत (प्रति लीटर)
21 मार्च – 107.26 रुपये
22 मार्च – 108.13 रुपये
23 मार्च – 109.05 रुपये
24 मार्च – 108.92 रुपये
25 मार्च – 109.88 रुपये
26 मार्च – 110.75 रुपये
27 मार्च – 111.30 रुपये