ब्रेकिंग
पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा: विजय जेवल्या! कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ... हरदा: किसान भाई गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करें, पोषण आहार नियमित रूप से वितरित कराएं! कलेक्टर श्री जैन ने महिला ... Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फ... प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या  हरदा: भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत — बहुमत में होते हुए भी भाजपा क...

इंस्टाग्राम हुआ अपडेट, अब 25 कमेंट एक साथ डिलीट कर सकेंगे यूजर्स

नई दिल्ली. साइबर बुलिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने कई फीचर और अपडेट्स जारी किए हैं। कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स इंफोर्समेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है।
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में लिखा कि हम कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स इंफोर्समेंट रिपोर्ट का पांचवा एडिशन जारी कर रहे हैं, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम को सुरक्षित रखने के हमारी प्रगति को ट्रैक करता है। इसी के साथ कंपनी ने कई सारे फीचर्स जारी किए जो यूजर को और बेहतर अनुभव देंगे।

डिलीट कमेंट इन बल्क: 

इस फीचर के जरिए यूजर एक साथ लगभग 25 कमेंट डिलीट कर सकेगा। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जिनकी काफी सारे फॉलोअर्स हैं, ऐसे में वे अकाउंट पर पॉजिटिव एनवायरनमेंट बना सकेंगे। आईओएस में यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए कमेंट में जाकर डोटेट आइकन पर क्लिक करना होगा, जो टॉप राइट कॉर्नर पर मिलेगा। इसमें इसमें मैनेज कमेंट में जाकर यूजर एक साथ 25 कमेंट चुन कर डिलीट कर सकेगा।

ब्लॉक कमेंट्स और अकाउंट्स: 

कमेंट में बल्क में डिलीट करने के अलावा, यूजर किसी कमेंट पर ब्लॉक या प्रतिबंध लगा सकेगा। इसके लिए आईओएस डिवाइस यूजर को ब्लॉक किए जाने वाले कमेंट को सिलेक्ट कर मैनेज कमेंट में जाना होगा। इसका अलावा अकाउंट को बल्क में ब्लॉक करने के लिए More ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। एंड्ऱॉयड यूजर को कमेंट पर प्रेस और होल्ड करना होगा, इसके बाद डोटेड (Dotted) आइकन पर जाकर ब्लॉक को सिलेक्ट करना होगा।

यूजर चुन सकेगा कि उसे कौन टैग कर सके: 

एंटी बुलिंग के लिए एक और फायदेमंद फीचर कंपनी ने जारी किया है। इसमें यूजर खुद तय कर सकेंगे कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर कौन से यूजर उन्हें टैग और मेंशन कर सके। इसमें तीन ऑप्शन मिलेंगे “Everyone,” “Only People You Follow,” और “No One”। यूजर इसमें से किसी एक को चुन सकता है।

पिन्नड (Pinned) कमेंट: 

पॉजिटिव एक्सपीरियंस को प्रोमेट करने के लिए इंस्टाग्राम पिन्नड कमेंट फीचर पर भी काम कर रही है। इसमें यूजर ऐप  को अपने पसंदीदा कमेंट्स को पिन कर टॉप पर रख सकेंगे। एक बार जब यह फीचर रिलीज हो जाता है, तो यह यूजर को “अपने अकाउंट के लिए टोन सेट करने और अपने कम्युनिटी के साथ इंगेज करने का एक तरीका देगा, जिसमें यूजर एक चुनिंदा संख्या में टॉप पर कमेंट पिन कर सकेंगे।

- Install Android App -