jhankar
ब्रेकिंग
शाजापुर : सीवरेज लाइन की वजह से घरों में पहुंच रहा नालियों का पानी नाम बदलकर शादी की और जेवर लेकर दुल्हन फरार, बजरंग दल ने थाने में सौंपा ज्ञापन स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी हो गई है कैंसिल  सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में शराब को लेकर विवाद, तलवारें चलीं, फायरिंग हुई और गाड़ी में लगाई आग हरदा न्यूज़ : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा मे... भोपाल: हलालपुर के पास लाल बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला PM आवास योजना में घोटाला : बालाघाट नगरपालिका की वसूली प्रक्रिया पर संकट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए भारत को 1500 किमी रेंज की कालिब्र क्रूज मिसाइलें देगा रुस अमेरिकी हमले में नाव में सवार 11 लोगों की मौत पर घिरे ट्रंप व हेगसेथ

इजरायल के शहरों पर दर्जनों ड्रोन से एक साथ हो रहे हवाई हमला

मकडाई एक्सप्रेस 24 विदेश।हमास मसौद और हिजबुल्लाह संघठनो द्वारा अघोषित युध्द छेड़ दिया है। एक दुसरे पर आत्मघाती हवाई हमले किये जा रहे वही दुसरे देश मौन होकर तमाशबीन बने है।

जहां इजरायल ने अपने दुश्मनों को ठिकाने लगाने की कसम खाई है, तो दूसरी तरफ उसके दुश्मन भी इजरायल के शहरों को निशाना बना रहे हैं।

अभी अभी हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में एक शहर पर दर्जनों ड्रोन से एक के बाद एक कई हमले किए। इस हमले में इजरायल की तरफ से कई लोग घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि शनिवार को इस्लामिक रेजिस्टेंस सेनानियों ने मिचवे अल्लोन बेस पर आत्मघाती ड्रोनों के झुंड के साथ हवाई हमला किया।

- Install Android App -

इजरायल पर हमला एक जबाब था।

यह हमला इजरायल के सफेद शहर में हुआ है। वहां से कुछ ही दूरी पर इजरायल के उत्तरी कोर की सुरक्षा कर रहे सैनिकों का जमावड़ा है और वहां आपातकालीन गोदाम भी मौजूद है। हमले के बारे मे हिजबुल्लाह ने कहा कि यह हमला शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान के शहर सिडोन में हमास के एक अधिकारी की समर अल हज की हत्या का जवाब था।

शुक्रवार को लेबनान के सिडोन शहर में एक इजरायली ड्रोन हमले में हमास के अधिकारी समर अल-हज की मौत हो गई थी। इसी बीच, इजरायली ड्रोन और लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र में छह गांवों और कस्बों पर 10 हवाई हमले किए। इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए और 18 घर तबाह हो गए।