ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

इस भैंस की करतूत देखकर नहीं बोलोगे, ‘अक्ल बड़ी या भैंस’

दिमाग से जुड़ा हुआ कोई काम हो तो अक्सर हम यह कहावत सुनते हैं कि ‘अक्ल बड़ी या भैंस’। इस कहावत के मायने तो यह निकलते हैं कि दिमाग से काम करने वाला ही बड़ा होता है और भैंस में बिल्कुल भी अक्ल नहीं होती है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद अब आप भैंस के संबंध में अपनी राय बदल लें या यह अच्छी तरह समझ जाएं कि भैंस में भी काफी अक्ल होती है।

खूंटे से बंधी सांकल को निकाल देती है भैंस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक भैंस खूंटे से बंधी हुई है और खुद को इस खूंटे से आजाद करना चाहती है। कुछ ही पल में भैंस खूंटे में बंधी सांकल को अपने मुंह में दबाकर ऊपर की ओर उठाती है और बाहर निकाल देते हैं। इस प्रकार भैंस खुद को खूंटे से आजाद कर लेती है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और उस पर कई रिएक्शन भी आ रहे हैं।

- Install Android App -

एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि सही मुहावरा है ‘अक्ल बड़ी या बयस (उम्र)’, जो कालांतर में भैंस हो गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि लगता है इस भैंस ने काजू बादाम खाये है इसलिए इसमें अक्ल आ गयी। एक कमेंट ऐसा भी आया जिसमें लिखा हुआ था कि “दोनों नैन खुल गए महोदय, आनंद लीजिए, जिस भैंस का दूध पीकर बड़े बड़े अफसर बनते हैं, वो भैंस अक्ल से निश्चित बड़ी है।

आईपीएस पंकज नैन ने शेयर किया वीडियो

गौरतलब है कि ट्विटर पर अकलदार भैंस का ये वीडियो 2007 बैंच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने शेयर किया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। पंकज नैन अक्सर ऐसे रोचक वीडियो व जानकारी ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं और हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। भैंस वाले वीडियो को भी अभी तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।