मनावर/श्री राम नवमी के पूर्व दुर्गाष्टमी की पावन निशा में पटेल परिवार द्वारा आयोजित एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद मनावर द्वारा संयोजित गीत पर्व बुधवार को ग्राम वायल में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पाटीदार समाज अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार व अध्यक्षता कर रहे हीरालाल पाटीदार पूर्व शक्कर डीलर ने श्रीराम व सरस्वती पूजन कर की । सरस्वती वंदना गायक कैलाश काग अजंदा ने प्रस्तुत की ।
गायक किशोर कुमार बागेश्वर ने “लागा चुनरी में दाग़” गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
बाल गायिका हिमानी यादव ने गीत “सत्यम् शिवम् सुंदरम” सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । राजा पाठक ने गरबा गीत प्रस्तुत कर सबको नृत्य करने पर मजबूर कर दिया । गणेश शिंदे ने “जिंदगी हर कदम एक नई जंग है” सुनाकर माहौल को उत्साह से भर दिया । मुकेश मेहता ने शिक्षाप्रद गीत सुनाकर प्रेरणात्मक संदेश दिया । सुखदेव राठौर ने “सांवली सूरत पर मोहन दिल दिवाना हो गया” सुनाकर श्रोताओं को आनंद से भर दिया । कृष्णा नर्गेश ने “मेरा आपकी कृपा से सब काम चल रहा है” सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । राकेश अत्रे ने मधुर आवाज में “दुनिया में तेरा है बड़ा नाम” सुनाकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ।
अथर्व पंड्या और संजय गुप्ता ने भोले पर गीत सुनाया । कार्यक्रम संचालक कवि राम शर्मा परिंदा ने अपने हास्य-व्यंग्य मय संचालन से श्रोताओं को रात्रि 1 बजे तक तक बैठाए रखा । गायकों व अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत तुकाराम पाटीदार, दिनेश पाटीदार, राजेश पाटीदार, भगवान मुकाती, जगदीश पाटीदार, राहुल पटेल, संतोष दवे,मनिराम, सचिन, संतोष बोरलायवाले, अशोक पाटीदार,मनोज, वीरेंद्र पटेल, राकेश,मतिया बाबू, मधुसूदन, ओमप्रकाश राठौड़, विष्णु पाटीदार, बद्रीलाल बर्फा , हरिओम पाटीदार, सुरेश, शिवम् आदि ने किया । आयोजन में बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे । आयोजक पटेल परिवार ने सभी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । उक्त जानकारी अभा साहित्य परिषद् के महासचिव विश्वदीप मिश्रा ने दी ।