ब्रेकिंग
घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान! 

उपचुनाव को देखते हुए भाजपा की बैठक हुई अयोजित

मकड़ाई समाचार योगेश चौहान झाबुआ। आजाद नगर में प्रदेश व जिले से बनाए गए पालक संयोजक की विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बैठक निमित की गई ।जिसमे माता सरस्वती व डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई।

बैठक में खरगोन बड़वानी के पुर्व सांसद सुभाष पटेल , पुर्व जिला अध्यक्ष झाबुआ मनोहर सेठिया , जोबट के पुर्व विधायक माधव सिंग डावर , झाबुआ पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा , रानापुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष गोविंद अजनार , आदी भाजपा नेता उपस्थित हुए।

- Install Android App -

गोविंद अजनार द्वारा कार्यकर्म का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित नेताओ का स्वागत भाषण आजाद नगर के अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने किया।
झाबुआ पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कार्यकर्म को सम्बोधित करते हुए कहा जोबट विधानसभा के आजाद नगर मंडल में हमे ग्राम केंद्र का प्रभारी स्तर बनाया हे। हम सभी कार्यक्राताओ का दायित्व बनता हे की हम यहा से भारतीय जनता पार्टी जिस किसी को उप चुनाव में मोका देती है उसे पूर्ण समर्थन करके अधिक से अधिक बहुतमत से जिताए। वही खरगोन बड़वानी के पुर्व सांसद ने भी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर काम करना व चुनाव में भाजपा प्रत्यासी को भारी बहुमत से विजय बनाने को लेकर आह्वान किया। जोबट विधानसभा के पुर्व विधायक माधव सिंग डावर ने भी सभी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया व पालक संयोजक चेप्टर के प्रभारी को जमीनी स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की योजनाओ को घर घर हर मतदाता तक पहुंचा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की जाए।

बैठक में मडल के अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी ,ग्राम केंद्र के प्रभारी , पालक संयोजक सहयोंजक व कई कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे । कार्यकृम का संचालन मंडल अध्यक्ष मानिस शुक्ला द्वारा किया गया ।