ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 26 जून 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे SSC CGL Requirment 2024: SSC CGL के 17727 पर्दो पर आवेदन प्रक्रिया की हुई शुरुआत, यहां देखे Notifica... IND vs AUS: भारत में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया सेमीफाइनल में बनाई जगह हरदा : अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज अपराधों में पीड़ितों को राहत दिलाएं, कलेक्टर श्री सिंह ने ... Harda News: तहसील परिसर में अधिवक्ता कक्ष का शुभारम्भ किया कलेक्टर श्री सिंह ने हरदा : कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा : विजय सिंह सूरमा जिला पंचायत हरदा एवं रामपाल सिंह राजपूत जिला परिवहन कार्यालय हरदा के विधायक प... ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश : जीवाजी यूनिवर्सिटी में लगी आग संतों की महापंचायत का फैसला : पंडित प्रदीप मिश्रा को मांगनी होगी माफी "जब तक माफी नही तब तक ब्रज में... Mp News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला 99 पर उछल रहे, पिछले 3 चुनाव...

एमपी में अवैध हथियारों की फैक्ट्री : 6 राज्यों की पुलिस को चकमा देने वाले 3 कुख्यात वांटेड पकड़ाए , 151 पिस्तौल, 13 राउंड कारतूस सहित औजार जप्त

(MP Assembly Elections) धार।  आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले आदिवासी बहुल धार जिले (Dhar District) में पुलिस को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

धार पुलिस टीम ने एक खास ऑपरेशन में अवैध हथियार बनाने वाले 3 कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कैश भी बरामद किया है। आज पुलिस टीम हथियारों से लेंस होकर धार जिले के गंधवानी के जंगल पहुंची। जहा जंगल के अंदर झोपड़ी में कारखाना चल रहा था। जिसमे हथियार बनाए जाते थे। पुलिस को आरोपियों के पास से 151 पिस्तौल, 13 राउंड कारतूस जप्त किए। आरोपियों ने ये हथियार जंगल के अंदर मिट्टी में दबाकर रखते थे। जब भी कोई ग्राहक आता था तो उसे निकलकर दे देते थे। पुलिस ने  स्थानीय कंट्रोल रूप में आयोजित प्रेस कांग्रेस में इस पूरे मामले का खुलासा किया।

एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया की लगातार अवैध हथियारों की बात सामने आ रही थी। उसी को लेकर मुखबिर तंत्र को संक्रीय किया और लगातार पुलिस टीम को निर्देश दिए थे। की अवैध हथियार बनाने वाले बदमाशो पर कड़ी नजर रखे। और बुधवार को पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। जिन बदमाशो को 6 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी। उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में ईश्वर सिंह बरनाला 6 राज्यों में वॉन्टेड है।. बरनाला के नाम पर 35 मामले दर्ज हैं. वहीं तखदीर सिंह पंजाब में वॉन्टेड है और जतन सिंह की भी तेलंगाना और कर्नाटक पुलिस को तलाश थी।

धार जिले के जंगल में मिली हथियारों की फैक्ट्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पल्सर मोटर साइकिल पर अवैध हथियार की तस्करी के लिए आरोपी जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बारिया के जंगल में हथियार बनाने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर दबिश दी।

वहां पर संचालित कारखाने से हथियार बनाने के उपकरण एक हाथ भट्टी, 5 लोहे की हथोड़ी, 1 काटने वाला ग्राइंडर, 3 कनाश, 4 आरी के पत्ते, लोहे का पाइप, 3 लोहे की सांसी, 3 छैनी, 2 पिस्टल के फरमा, 2 पतरे के टूकड़े बरामद किए.।

- Install Android App -

इस पुलिस टीम की रही आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता, एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर, थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, थाना प्रभारी गंधवानी कैलाश बारिया, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, उनि संतोष पाटीदार, उनि विजय वास्कले, उनि अभिषेक जाधव, उनि जितेन्द्र बघेल, सउनि रामसिंह गौर,सउनि चंचलसिंह चौहान, प्रआर. राजेश, आर. विजय, प्रआर. सर्वेश सिंह, प्रआऱ आमिर, प्रआर प्रमोद, प्रआर सतीश, प्रआर नितिन, आर. बलराम, आर. शैलेन्द्र, आर. प्रशांत, आर. भानु, आर. अंकित, आर. राहुल, आर. शुभम, आर. जितेन्द्र, आर. गंगाराम, आर. प्रदीप, आर. नीरज, आर. चालक सज्जन का विशेष योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा समूची टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Don`t copy text!