सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। एली क्लब लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर द्वारा आयोजित मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2022 में एनटीपीसी सेल्दा के उप महाप्रबंधक अरविंद कुमार की बेटी इशिता अरोड़ा कश्यप ने भाग लिया। इन्होंने चंडीगढ़ से अपना ऑडिशन दिया था। जिसमे सेमी फाइनल रांउड में चयन के बाद उन्हें दिल्ली में आरएमपी गुरु संबिता बोस और एमटीवी सुपर मॉडल स्वप्न प्रियदर्शिनी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। दिल्ली क्लब द्वारा उन्हें फाइनल प्रतियोगिता में टीन इंडिया ऑपरेटर उपाधि से नवाजा गया। वही 21 अगस्त को एली क्लब 24वे मिस और मिस्टर टीन इंडिया ग्रेट फिनाले के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। टॉप 10 में जगह बनाने पर परिवार व एनटीपीसी को गौरान्वित किया। इशिता ने बताया कि में बचपन से ही मिस यूनिवर्स बनाना चाहती है।
ब्रेकिंग