आनंद सरवरे
मकड़ाई समाचार हरदा। कोरोना महामारी के चलते इम्यून पावर को मजबूत बनाने तथा मानसिक तनाव दूर करने की दृष्टि से जिला जेल हरदा मै पतंजलि योगपीठ द्वारा योग प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। विशेष बात यह है कि बाहर से कोई योग शिक्षक नहीं भेजे जा रहे, बल्कि योग प्रशिक्षक कमल मादुलकर ने ऑनलाइन योग कक्षा के माध्यम से जेल के अंदर बंदियों को योग शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया गया है।
कोरोना महामारी के कारण जेल के भीतर भले ही बाहर से कोई प्रशिक्षक प्रवेश न कर पाए,किन्तु जेल के बंदियों ने ही अपनी योग्यता दिखाई और अपने साथियों को बीमारी से लडने कि कला और मानसिक तनाव से दूर रहने की कला सीखा रहे है। जेल के बंदियों द्वारा व्यक्त किया गया कि योग से उन्हे अनिद्रा व तनाव से मुक्ति मिलती है।
अब सभी बंदी योग प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं योग प्रशिक्षक बन कर प्रतिदिन बारी बारी से अपने साथी बंदियों को योग प्रशिक्षण दे रहे है। इस सकारत्मक पहल के पीछे जिला जेल के उप जेलर श्री माधव सिंह रावत का पूर्ण सहयोग रहा।