हरदा : ओसरा बंदी लागू पर टेल क्षेत्र के किसानो के खेतो में नही पहुंच रहा पानी, पंचोला माइनर के किसान हो रहे परेशान !
हरदा : ग्राम रेलवा में पचोला माइनर मैं नहर के पानी का कोई अता पता नहीं है। लंबे समय से इस नहर से पानी गायब हो गया। जिसके कारण किसान परेशान है। किसान नितिन दुगाया ने बताया कि टेल क्षेत्र के किसानो को पहले पानी मिलना चाहिए। ताकि किसान समय से अपनी बर्बाद होती फसलों को बचा सके। किसानो ने सोशल मीडिया के माध्यम से नहर विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है। वही किसानो ने कहा की अधिकारियों को भी फोन कर कही बार कह चुके।