ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

कक्षा 10 वीं के आधार पर पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश की तैयारी

मकडाई समाचार भोपाल। प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में वर्तमान सत्र 2020-21 में इस साल पहली बार कक्षा 10 वीं की मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिए जाने की तैयारियां चल रही हैं, जबकि हर साल पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्री- पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) के जरिए प्रवेश दिए जाते थे। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेज दिया है। अनुमति मिलते ही विभाग प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर देगा।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को पीपीटी अप्रैल में करानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पीपीटी का कार्यक्रम दो बार स्थगित हो चुका है। अब तक पीईबी ने पीपीटी की संशोधित तिथि जारी नहीं की है। ऐसे में यदि अगले महीने परीक्षा हो भी जाती है, तो प्रवेश प्रक्रिया पूरी करते हुए नवंबर बीत जाएगा। इससे सत्र की अध्ययन व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसलिए विभाग ने बिना पीपीटी के सिर्फ दसवीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश कराने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य शासन से स्वीकृति मिलते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

फीस होगी वापस

- Install Android App -

पीईबी ने पीपीटी में विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए दो बार फार्म जमा करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की थी। इसमें पीईबी को करीब 21 हजार आवेदन मिले थे। अब पीपीटी निरस्त होने के कारण पीईबी को सभी विद्यार्थियों का आवेदन शुल्क वापस करना होगा। यह आवेदन शुल्क विद्यार्थियों को उनके उसी खाते में भेजा जाएगा, जिससे उन्होंने आवेदन के लिए राशि जमा की थी। गौरतलब है कि प्रदेश में 137 पॉलिटेक्निक संस्थाएं संचालित हो रही हैं। इसमें करीब 28 हजार सीटें हैं।

इंजीनियरिंग में तीन हजार पंजीयन

प्रदेश के 151 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 55420 सीटों पर प्रवेश देने के लिए 22 सितंबर से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत अब तक करीब तीन हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिया है। हालांकि, पंजीयन की रफ्तार अभी धीमी है। पहले चरण में तीन अक्टूबर तक पंजीयन होंगे। विद्यार्थी चार और पांच अक्टूबर को पंजीयन में सुधार भी कर सकते हैं। 12 अक्टूबर को उनके आवंटन होंगे। विद्यार्थी 16 अक्टूबर तक प्रवेश ले पाएंगे। इसके बाद विद्यार्थी 12 से 16 तक अपग्रेडेशन ले पाएंगे, जिनके आवंटन 19 को होंगे और विद्यार्थी 23 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकेंगे। इसके बाद दूसरे चरण की काउंसिलिंग 13 अक्टूबर से दस नवंबर तक चलेगी। इसके बाद सीएलसी के पंजीयन पांच से 13 नवंबर तक होंगे। विद्यार्थी 11 से 13 नवंबर तक कालेजों में पहुंचकर प्रवेश ले पाएंगे।