ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

कटनी में चल रहा था आइपीएल पर सट्टा, 24 लाख की क्रेडिट लिमिट मिली

मकड़ाई समाचार कटनी। क्रिकेट सट्टे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। आइपीएल क्रिकेट सीरीज में खेले जा रहे मैच में सट्टा खिला रहे एक युवक को पुलिस ने कोतवाली थाना अंतर्गत गर्ग चौराहे स्थित सुरीली रेस्टारेंट के कमरे से गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक के एक मोबाइल में क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए बनाई गई आइडी में 23 लाख 72 हजार रुपए के सट्टा खिलाने की क्रेडिट लिमिट मिली है। आरोपित से 30 हजार 5 सौ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। इस मामले में दो और युवकों को आरोपित बनाया गया है। दोनों युवक फरार हैं, पुलिस उनके संभावित ठिकानों में दबिश दे रही हैं।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत गर्ग चौराहे स्थित सुरीली रेस्टारेंट के तीसरी मंजिल में स्थित एक कमरे में पुलिस टीम ने दबिश दी। कमरे में गांधीगंज निवासी सूरज निषाद आइपीएल क्रिकेट सीरीज में पंजाब और मुंबई के बीच खेल जा रहे मैच सट्टा खिलवाते हुए मिला।

- Install Android App -

पुलिस ने कमरे से 8 मोबाइल, एक एलईडी टीवी, सीपीयू, की-बोर्ड, रिमोट, माउस, नेटकनेक्टर, 8 मोबाइल, एक टेलीफोन, चार डायरियां, 30 हजार 5 सौ रुपए नकद जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित सूरज निषाद ने पुलिस को बताया कि वह हीरागंज निवासी मोहित कटारिया और संतनगर निवासी विष्णु वाधवानी के लिए क्रिकेट सट्टा खिलाता है, इसके बदले उसे 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर मोहित कटारिया और विष्णु वाधवानी को भी आरोपी बनाया है।आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली टीआई अजय सिंह, एएसआई विजय गिरी, आरक्षक पलाश दुबे, अंकित उइके, अजय प्रताप सिंह, श्रवण मिश्रा की भूमिका रही।

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित के पास से मिले मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि सट्टे में और कौन-कौन शामिल हैं। आरोपितों के मोबाइल लोकेशन की जानकारी भी सायबर सेल के माध्यम से पता की जा रही है, आरोपितों के संभावित ठिकानों में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। जल्द ही फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।