कटनी। जिले पदस्थ एक राजस्व अधिकारी की पत्नी के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत अजाक थाने में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कटनी अजाक थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश कर दिया है।
अजाक थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि आरोपी बबलू वर्मा सिवनी जिले का रहने वाला है। नायब तहसीलदार का कर्मचारी ड्राइवर है। आरोपी बबलू वर्मा के खिलाफ नायब तहसीलदार की पत्नी ने कटनी के अजाक थाने में रिपोर्ट कराई थी कि उसके साथ उनके ही कर्मचारी ने दुराचार किया है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अजाक थाने की पुलिस ने आरोपी बबलू वर्मा के खिलाफ 376(2एन) के साथ अन्य धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।