ब्रेकिंग
Big news harda: तिलक भवन का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही हुई शुरू, नपा के चले हथौड़े देखे वीडियो... भारत के दुश्मनों को कहीं सुरक्षित पनाह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल

कनाडिया थाना: पुलिस वालों को राखी बांध बहनों ने मांगा रक्षा का वचन

विजय मोदी, इंदौर। भाई-बहनों का अनूठा बंधन प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर संपत हिल्स की बहनों ने इंदौर को कनाडिया के पुलिसकर्मियो को रक्षाबंधन के त्यौहार पर तिलक लगा कर उनकी सूनी कलाईयों पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर इस त्योहार को मनाया। पुलिसकर्मी भी राखी बंधाकर बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए बहुत ही खुश दिखाई पड़े। रक्षाबंधन पर्व पर कनाडिया थाना में बिचोली मरदाना ,संपत्ति हिल्स की बहनों ने कनाडिया थाने में आकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।

- Install Android App -

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर श्री श्री कलाश्री फाउंडेशन ग्रुप ने, कनाडिया पुलिस स्टेशन में मनाया अभिमंत्रित सिद्ध राखी बानाकर मनाया रक्षा सूत्र ।संस्था की डायरेक्टर ज्योतिषआचार्य प्रीति अय्यर ने बताया की विगत 3 साल से संस्था पुलिस भाइयों के लिए रक्षा सूत्र का कार्यक्रम कर रही है ।इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि पुलिस स्टेशन और उसका माहौल हमेशा तनाव पूर्ण रहता है। वहां पर हमेशा कुछ ना कुछ कंप्लेंट लेकर लोग जाते हैं ।लेकिन संस्था का यह प्रयास रहा कि हमारे पुलिस भाइयों को थोड़ा समय के लिए , तनाव से मुक्त रहे और थोड़ा सा खुशनुमा माहौल देने का प्रयास किया है । इन प्रयासों को और सफल बनाने के लिए सुमन पारीख जी, मिता चक्रवर्ती, शिवम् अय्यर,
नमिता पटवा,संवेदना कौरव, कीर्ति गुप्ता , सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कनाडिया थाना प्रभारी के.पी.यादव ने बताया कि हमारी कुछ बहनें थाने में आई हैं। हम उनको अपनी बहन मानते हैं। उन्होंने हमारी कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाइयां खिलाईं। हम लोगों ने खुशीपूर्वक इस त्योहार को मनाया है और हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। घर से दूर रहने के बाद भी हम लोगों को अपने घर वालों की कमी नहीं महसूस हो रही है। थाने में मौजूद अधिकारी ए एस आई लल्लू राम गोस्वामी, रमजान खान, प्रधान आरक्षक नीरज गुर्जर, योगेश , संदीप, कांस्टेबल जंगजीत जाट, आदि लोगों ने राखी बंधवा कर बहनों को रक्षा का वचन दिया ।