राजगढ़ : ग्राम माण्डाखेड़ा में कपड़े धोने की बात पर हुए विवाद में गुस्साए पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शनिवार को पत्नि की शिकायत पर पति के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं आरोपित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम माण्डाखेड़ा निवासी 21 वर्षीय मंजूबाई ने बताया कि बीती शाम कपड़े धोने की बात पर हुए विवाद में पति लाखन पुत्र धूलजी बंजारा गाली-गलौंज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
ब्रेकिंग