मकड़ाई समाचार हरदा। समीपस्थ ग्राम कुकरावद में 20 मई से चल रहे समर कैंप में करूणानिधान नवदुर्गा बजरंग मंदिर समिति द्वारा खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सामग्री का वितरण किया गया है।समिति के अध्यक्ष मुकेश पाराशर ने बताया कि खेलो को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से समिति द्वारा खेल सामग्री वितरित की गई है।खिलाड़ियों को समिति द्वारा बालीबाल, क्रिकेट,फुटबॉल के लिए बेट, बॉल,स्टंप,नेट सहित सामग्री दी गई है। गांव के खेल मैदान में 20 मई से चल रहे समर कैंप में समिति के सदस्य नवनीत शुक्ला ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं सामग्री भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान विकास शुक्ला, राजकुमार दुगाया, प्रवीण खोरे, अंकित खोरे, आयुष धनोरिया सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग