पत्रकारों के हित में लड़ने वाला संगठन, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच ओर दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।
राजगढ़। जिले के पचोर में एक पत्रकार ने समग्र पोर्टल से बीपीएल धारियों की जानकारी जुटा कर प्रकाशित कर दी। उसके बाद अपना नाम उजागर होने पर किसान कांग्रेस के जिला महासचिव ने पत्रकार को फोन लगाकर अभद्र गालियां सहित जान से मारने एवं जमीन में गाड़ने की धमकी दी है। इसके विरोध में आगे आए पत्रकार संगठन ने ज्ञापन सौंपकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
जानकारी अनुसार जिले के पचोर में स्टेट न्यूज के एडिटर माखन विजयवर्गीय ने समग्र पोर्टल से पचोर नगर के बीपीएल धारियों कि सूचि देखी तो लगभग 150 धनाढ्य नेताओं व्यवसायियों के नाम पाए जाने पर एक स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित कर दिए। इससे बौखलाए किसान कांग्रेस के जिला महासचिव राजेन्द्र जाट ने अभद्र गालियों की बौछार के साथ जान से मारने, जमीन में जिंदा गाड़ने की धमकी दे डाली। जबकि पत्रकार ने संयमित भाषा मे कहा भी कि आप एक पत्रकार से बात कर रहे हैं। बावजूद उक्त नेता द्वारा बार बार धमकी दी।
उल्लेखनीय है कि उक्त नेता पचोर में उपभोक्ता भंडार सहित सूदखोरी के धंधे के साथ ही बड़ा काश्तकार भी है। बावजूद बीपीएल सूची में नाम दर्ज है।
घटना के बाद पत्रकार विजयवर्गीय ने धमकी की जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक , कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों एवं मप्र के सबसे बड़े पत्रकार संगठन एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा सहित महासचिव अरुण सक्सेना को दी।
घटना को 24 घँटे बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नही किए जाने पर राजगढ़ में जिले के पत्रकारों ने एकत्रित होकर एसपी प्रदीप शर्मा को ज्ञापन दिया है।
पत्रकारों में पनपा आक्रोश
पत्रकार की चेतावनी के बाद भी कांग्रेस नेता द्वारा अभद्र भाषा के साथ जमीन में गाड़ने की धमकी से प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश पनप रहा है।
घटना की जानकारी लगने पर महिला पत्रकार संघ भी आगे आया है।
मप्र वूमन्स प्रेस क्लब की प्रांतीय महासचिव अंतिमा कटारे विश्वकर्मा सहित भोजेश्वर मीडिया संघ के प्रांताध्यक्ष अजय आहूजा, उज्जैन से अमजद खान, मंदसौर से विशाल दुबे, नीमच से नरेंद्र गहलोत, गुना से मुकेश शर्मा, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से सुरेश जेमिनी, शाहगंज से राजीव गौर, शिवपुरी के बदरवास से रामनिवास शर्मा, अशोकनगर के मुंगावली से राजीव राय, आरोन से राहुल सक्सेना सहित राजगढ़ जिले के पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है
सोशल मीडिया पर भी पनप रहा आक्रोश
इस घटना का सोशल मीडया खासकर फेसबुक पर पत्रकार खासा विरोध दर्ज करवा रहे हैं। कई पत्रकारों ने अपनी वाल पर आमरण अनशन तक कि बात कही है। वहीं प्रदेश में कई स्थानों पर पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रकट किया है।
निष्पक्ष जांच की मांग
आरोपी नेता धनाढ्य , आयकरदाता होने के बावजूद बीपीएल योजना का लाभ लेता रहा है। पत्रकारों ने निष्पक्ष संपत्ति कि जांच की मांग करते हुए शासन से धोखाधड़ी कर गरीबों का हक मारने के एवज में 420 के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
प्रांतीय महासचिव के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
पत्रकार माखन विजयवर्गीय को धमकाने, जान से मारने, जमीन में गाड़ने की धमकी को लेकर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय महासचिव अरुण सक्सेना के नेतृत्व में एसपी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश सक्सेना, पंकज शर्मा, आजतक, मनीष सोनी, एवीपी न्यूज, पत्रकार संजय गुप्ता उपस्थित थे।