हरदा /कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव ने हरदा शहर में फ्लैगमार्च निकालकर नागरिकों को अपने घरों में रहकर लॉकडाऊन का पालन करने का संदेश दिया। फ्लैगमार्च खेड़ीपुरा से प्रारंभ होकर नारायण टॉकीज चौराहे पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने घरों में ही रहकर लॉकडाऊन का पालन करें तथा कोरोना संक्रमण के खतरे से स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से निकले। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दुकानों पर भीड़ न लगाएं। आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते समय आपस में दूरी बनाए रखें।
ब्रेकिंग