योगेश चौहान की खबर
मकड़ाई समाचार जोबट। हजारों उतार चढ़ाव के बाद आज लंबे समय इंतजार के बाद किया। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का नाम उजागर, मिडीया में चल रहे थे। लंबे समय में दो नाम दीपक भूरिया व महेश पटेल, सोच विचार कर कांग्रेस ने महेश पटेल पर जताया चुनावी पेश ,
कांग्रेस पार्टी से होंगे महेश पटेल उम्मीदवार ,नाम घोषित होते ही कांग्रेस पार्टी में हुई हलचल ,अब होगी महेश पटेल की चुनावी रणनीति ,महेश पटेल चार दिनों से ही अपनी उम्मीदवारी को लेकर कॉन्फ्र्म थे व उनके द्वारा लगातार दावा किया जा रहा था ।
जिस प्रकार का दावा था व उन्हे विश्वास था उसी प्रकार कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाकर उनके दावे को किया सफल।
जोबट उप चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहे योगेश चौहान के साथ मकड़ाई समाचार 24 एक्सप्रेस