हरदा : जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर विश्नोई झाड़पा ने बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्नोई समाज को कई महत्वपूर्ण पद से सम्मानित किया गया है। पूर्व में मेरे पिताजी अर्जुनलाल जी पटेल झाड़पा 10 साल तक मंडी अध्यक्ष, 3 साल साडा उपाध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष रहे। सुरेश पटेल कडोला 5 साल भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रहे, श्री भूरेलालजी विश्नोई नीमगांव मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष रहे, श्री लक्ष्मीनारायणजी पंवार स्वयं 11 वर्षो तक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहे।
उन्होंने आगे कहा की श्री बाबूलालजी सारन चौकड़ी सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रहे, श्री किशनलालजी सारन सारंगपुर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रहे। इसी प्रकार समाज के अनेकों लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसलिए यह कहना कि कांग्रेस द्वारा विश्नोई समाज का ध्यान नहीं रखा गया।
, यह सरासर गलत होगा। विश्नोई समाज को भाजपा द्वारा कभी भी किसी भी राजनीतिक जनप्रतिनिधि का दायित्व नहीं दिया गया। कांग्रेस पार्टी द्वारा सदैव विश्नोई समाज के साथ-साथ सभी जाति, धर्म, वर्ग का ध्यान रखते हुए सभी को मौका देते रही है। वर्तमान परिस्थिति में जीतने की संभावनाओं की योग्यता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है। जो कि समस्त विश्नोई समाज को स्वीकार है एवं सभी कांग्रेस पार्टी से जुड़े विश्नोई समाज के लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा डॉ. रामकिशोर दोगने कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मान० कमलनाथ जी एवं मान० दिग्विजयसिंह जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।