आरोपी ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया
मकड़ाई समाचार जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवती से शादी का प्रलोभन लेकर रेप का मामला सामने आया है। आरोपी किराये के कमरे में रखकर डेढ़ महीने से पीड़ता का शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी कोमल चौधरी उमरिया जिले का रहने वाला है। वह जबलपुर में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर प्रोजेक्ट में काम करता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती कोमल चौधरी से हुई थी। दोस्ती के बाद चैटिंग होने लगी। बाद में आरोपी ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद किराये के कमरे में रखकर डेढ़ महीने तक शारीरिक शोषण किया। इस बीच युवती भी उससे कई बार ये कहती रही कि चलो शादी कर लेते हैं। लेकिन आरोपी हाटता रहा।
पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि प्रदेश में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।