मकड़ाई समाचार होशंगाबाद। किसान से बही बनाने के नाम पर दो हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले ग्रामीण तहसील कार्यालय के पटवारी होशियार सिंह को लोकायुक्त संगठन भोपाल की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने जैसे ही रिश्वत की रकम अपने पास रखी उसे लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया। पहले तो पटवारी ने अपने आप को बेगुनाह बताया, लेकिन जब लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने सबूत दिखाए तो पटवारी के होश उड़ गए। पटवारी पिछले कई दिनों से निमसाड़िया निवासी नंदकिशोर आदिवासी को परेशान कर रहा था। इसी के चलते नंदकिशोर ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी। शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की। लोकायुक्त संगठन निरीक्षक विकास पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को नंदकिशोर ने शिकायत की थी कि पटवारी होशियार सिंह द्वारा नई बही बनाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने छापामार कर पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा पटवारी बार-बार अधिकारियों से यह पूछता रहा कि मेरा क्या होगा इस पर अधिकारियों ने उसे कोई जवाब नहीं दिया। शिकायतकर्ता नंदकिशोर ने बताया कि वह जब भी पटवारी के पास के पास बही बनवाने के लिए जाता तो उससे रुपयों की मांग की जाती थी। गुरुवार को भी वह तहसील कार्यालय गया था, लेकिन पटवारी ने उसे रुपयों के साथ आने की बात कही। इसी के चलते उसने लोकायुक्त में शिकयत की। मामले को लेकर पटवारी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने चुप्पी साधी रही। ग्रामीण तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने बताया कि लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है, न्यायालय में चालान पेश होने के बाद पटवारी होशियार सिंह पर कार्रवाई की जाएगी।