मकड़ाई समाचार हरदा। आर्मी कैंट महू से कुमायु 6 रेजीमेंट के नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह सोमवार को अपनी टीम कुलदीप, दीपक, कुलदीप सिंह के साथ मानसून पूर्व तैयारियों व बाढ़ संभावित गावों का जायजा लेने जिला हरदा आए। उन्होंने अजनाल नदी के किनारे के वार्ड मालपुरा, जत्रा पड़ाव, इमलीपूरा, दोगने जी की पुलिया आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके बाद उन्होने हंडिया क्षेत्र में बाढ़ संभावित गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय में इओसी कक्ष व भंडार का निरीक्षण भी किया एवं उपलब्ध उपकरणों की जानकारी भी ली। इस दौरान डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री मयंक कुमार जैन, कंपनी कमांडर बी.एस. ठाकुर, प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत भी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग