ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

कुल 634 प्रकरणों में 30.47 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत व वितरित किये

बैंकों का क्रेडिट आउटरीच कैम्प सम्पन्न

मकड़ाई समाचार हरदा। आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में हरदा जिले के ब्लॉक हरदा में मंगलवार को विशाल क्रेडिट आउटरीच कैम्प आयोजित किया गया। जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम कलेक्टर संजय गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महेंद्र सोलंकी एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री इशान वर्मन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबोधित करते हुए सभी से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की। उन्होने कहा कि हितग्राहियों को ऋण वितरण से उनकी क्रय शक्ति बढेगी, जिससे अर्थव्यवस्था में गति आयेगी। क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं सेंट्रल बैंक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों तथा ग्रामीणों को ऋण स्वीकृति पत्रक प्रदान कर विभिन्न ऋण स्कीमों की जानकारी प्रदान की गई।

- Install Android App -

कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री गिरीश तिवारी ने बताया कि हरदा ब्लॉक के बैंको द्वारा कुल 634 प्रकरणों में 30 करोड़ 47 लाख के स्वीकृत एवं वितरित किये गये। उन्होने बताया कि एमएसएमई एवं स्माल बिजनेस खंड में 10 करोड़ 76 लाख, कृषि क्रेडिट कार्ड में 7 करोड़, स्वसहायता समूह खंड में 2 करोड़ के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये गये। इसी प्रकार पर्सनल लोन, उपभोक्ता वाहन ऋण तथा गृह ऋण के मामले में कुल 151 प्रकरणों में 5 करोड़ 71 लाख के ऋण बांटे गए। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नियमित भुगतान कर रहे रहे ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी के निर्देशक श्री दिनेश जैसवार द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओं एवं हितग्राहियों को प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक हरदा श्रीमति अनामिका दांगडा ने किया। कार्यक्रम में जिला उद्योग कार्यालय के महाप्रबन्धक श्री के.आर. उइके, ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम श्री रामनिवास सहित सभी स्वरोजगार मूलक विभागों के प्रमुख तथा ब्लॉक की 26 बैंको के जिला समन्वयक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

इन हितग्राहियों को ऋण वितरित किये गये

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार लोन के लिये हितग्राही श्री रूपक राठी, दीनदयाल चौहान, गोविन्द गौर को वाहन की सांकेतिक चाबी प्रदान की। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में पवन सिंह, महेश मोहिया को 10-10 हजार , कमलेश जोशी, राकेश ताम्रकार, सुरेश भंवरे रामजीवन राठौर को 20-20 हजार रूपये के स्वीकृती पत्र व डमी चैक प्रदान किये। इसी तरह दीलिप कीर को कस्टम हायरिंग के लिये 16.68 लाख रूपये के ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया। गृह ऋण के लिये ललित विश्नोई को 42 लाख, सत्यनारायण को 9 लाख, विक्रम भाटी को 17 लाख, भगवानसिंह को 25 लाख, मुकेश सुरमा को 11 लाख, उर्मिला यादव को 14 लाख रूपये के ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया। ज्योति आजीविका समूह को 6 लाख रूपये तथा श्रीराम आजीविका समूह को 2.50 लाख रूपये, शिवानी आजीविका समूह को 1 लाख रूपये का ऋण दिया गया। संतोष राजपूत, विनय, संजय पाराशर, विनोद गौर, नजीम खान को वाहन ऋण के स्वीकृती पत्र प्रदान किये गये। मुद्रा योजना के तहत शितेष बोहरा को 8 लाख रूपये, अनील करोड़े को 7.50 लाख रूपये, नारायण तिवारी को 5 लाख रूपये के ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया। श्री तीर्थराज आम्बे को 7.55 लाख रूपये, आनन्द पटेल को 9 लाख, हरीहर हरने को 7.30 लाख, बिजेन्द्रसिंह बादल को 4.19 लाख, धर्मेन्द्र लाठी को 1.90 लाख, दिनेश कुमार को 19 लाख, गगन को 30 लाख रूपये कृषि ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया।