कृषि मंत्री व क्षेत्रीय विधायक कमल पटेल ने बताया कि हरदा से खिरकिया व पोखरनी 37 किलोमीटर सड़क मार्ग 9 करोड़ 73 लाख 33 रुपए नवीनीकरण का टेंडर जारी
मकड़ाई समाचार हरदा। कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कमल पटेल के निर्देश पर हरदा से खिरकिया मार्ग का मरम्मतीकरण का काम.प्र. सड़क विकास निगम के द्वारा मार्ग के संधारण का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल को स्थानीय जनता ने इन मार्ग की दुर्दशा से अवगत कराया था। तभी मंत्री पटेल ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द मार्गों पर मरम्मतीकरण काम शीघ्र प्रारंभ किया जाए। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि लगातार अत्यधिक वर्षा के कारण वर्तमान में हरदा से खिरकिया के मध्य कुछ कि.मी मार्ग क्षतिग्रस्त हुये हैं। मंत्री पटेल के निर्देश पर निगम द्वारा सड़क को यातायात योग्य बनाये जाने हेतु गिट्टी मटेरियल से लगातार संधारण का कार्य करवाया जा रहा है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मौसम खुला होने पर कुछ स्थान पर डामर से भी पेंच मरम्मत का कार्य कराया गया, परन्तु वर्षा के दौरान डामर से कार्य कराया जाना संभव नहीं था बताया कि मार्ग का सघन निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त लगभग 37 कि.मी. मार्ग में पूर्ण सुधार किया जाकर हरदा से खिरकिया डामरीकृत नवीनीकरण किये जाने के लिये 973.33 लाख रूपये की निविदा 26 अगस्त 2022 को जारी की जा चुकी थी। सड़क नवीनीकरण का टेंडर जारी हो चुका है इसके अतिरिक्त मौसम के खुले होने पर डामरीकृत मटेरियल से स्थायी मरम्मत का कार्य भी तुरंत प्रारंभ किया गया। हम हरदा के विकास और हरदा की जनता के कल्याण के लिए सतत कार्यरत और प्रतिबद्ध है।