कृषि मंत्री कमल पटेल के बेटे ने कांग्रेस पूर्व विधायक दोगने और कांग्रेस जिलाध्यक्ष को थाने से भिजवाए नोटिस ! – कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर दिए जवाब
मकड़ाई समाचार हरदा । हरदा में धर्मकथा आयोजन के दौरान सोशल मीडिया में बमनई गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे जमीनी विवाद को लेकर कृषि मंत्री पर आरोप लगाए गए थे। कृषि मंत्री के बड़े बेटे संदीप पटेल ने हरदा थाना कोतवाली में आवेदन देकर, बिना साक्ष्य के मंत्री पिता की छवि धूमिल करने की बात कहते हुए कांग्रेस द्वारा वीडियो जारी करने को लेकर शिकायत कर जांच की मांग की है। शिकायत में कोतवाली थाना प्रभारी ने संबंधितों से वीडियो जारी करने को लेकर विभिन बिंदुओं पर जवाब तलब किया है।
इधर कांग्रेस ने इस शिकायत पर पलटवार करते हुए प्रेस वार्ता के माध्यम से थाना के शिकायती नोटिस का सार्वजनिक जवाब दिया है।
देखना यह है कि पुलिस आगे इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
क्या है कोतवाली थाना द्वारा भेजा गया नोटिस – सम्बंधित 4 को जारी नोटिस में लिखा है –
“उपरोक्त विषयातर्गत लेख है कि थाना हरदा में प्राप्त शिकायत में आवेदनकर्ता संदीप पटेल पिता श्री कमल पटेल नें आपके व पूर्व विधायक श्री आर. के. दोगने के विरुद्ध आरोप लगाया है कि आपके द्वारा ग्राम बमनई जिला हरदा निवासी कैलाश पटेल की पत्नी / बहु को कांग्रेस कार्यायल में बुलवाकर मीडिया के समक्ष आवेदक के पिता श्री कमल पटेल माननीय कृषि मंत्री म.प्र. शासन पर बिना किसी साक्ष्य के निराधार आरोप लगवाकर बदनाम करने की नीयत से उनका दुष्प्रचार किया गया है। जिसके संबंध में जांच थाना सिटी कोतवाली हरदा द्वारा की जा रही है। जिसके संबंध में निम्न जानकारी अपेक्षित है।
– आपके द्वारा उक्त महिला को कांग्रेस कार्यालय में किस आधार पर बुलवाया गया था।
– उक्त महिला द्वारा जो आरोप माननीय कृषि मंत्री पर लगाए गये है उन आरोपो की सत्यता के संबंध में आपके पास क्या दस्तावेज उपलब्ध है । उसकी सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करे।
– उक्त शिकायत जांच में आपके कथन लेखबद्ध किये जाने है अतः आप थाना हरदा उपस्थित आकर अपने कथन लेखबद्ध करावे।
कृपया चाही गयी जानकारी अविलंब प्रदान करने का कष्ट करें।”
कांग्रेस ने नोटिस के जवाब में दिया जवाब –
आज जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा में प्रेस वार्ता आयोजित की गई । जिसमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने बताया कि थाना सिटी कोतवाली द्वारा 4 लोगो को नोटिस दिया गया हैं । इनमें श्रीमती पूजा पति भवानी जाट, कैलाश जाट, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल हैं। जिसमे आवेदक संदीप पटेल पिता श्री कमल पटेल द्वारा शिकायती जाँच के सम्बन्ध में लेख हैं
प्रेस वार्ता में प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गई
1. सबसे पहले तो नोटिस में उल्लेख है कि मंत्री पुत्र संदीप पटेल द्वारा हमें शिकायती आवेदन भेजा हैं जबकि आरोप हमारे क्षेत्र के विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल पर हैं उन्हें शिकायती आवेदन देना चाहिए मंत्री पुत्र का कोई अधिकार नहीं की वह इस प्रकार का आवेदन दे ।
2. किसी फरियादी, पीड़ित, शोषित को न्याय दिलाने के खिलाफ आवाज उठाना होता हैं तो वह मिडिया का सहारा लेता हैं इसलिए जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूजा जाट के ऊपर हुए अन्याय के खिलाफ हमने आवाज उठाई तो इसमें गलत क्या किया ?
3. हमारी शिकायत करने के वजाए मंत्री जी अपनी सरकार के अधिकारीयों कर्मचारियों से पूछे कि यह फर्जी काम कैसे हुआ ? जिसकी वजह से आपकी अपनी ही विधानसभा की बेटी को न्याय कि गुहार लगाना पड़ रहा है।
4. मंत्री जी को यह पता करना चाहिए कि पूजा जाट के ससुर पर 2-2 बार SC ST एक्ट एवं धारा 307 कैसे लगी ? इसकी जाँच कराये ।
5. कांग्रेस कार्यालय सभी दुखी, पीड़ित, शोषित लोगो के लिए हमेशा खुला है और खुला रहेगा और हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे यह पुलिस और प्रशासन के दबाव से दबने वाले नहीं हैं।
6. पुलिस प्रशासन को हमको नोटिस देने के वजाए मंत्री जी की, तात्कालीन तहसीलदार की, थाना प्रभारी हंडिया की कॉल रिकॉर्डिंग निकलवाए और पीडिता के आरोपों का पता चलेगा और उन्हें न्याय मिलेगा ।